मर्डर करते रंगेहाथ धराया किलर, 4 बुजुर्ग की हत्या का है आरोप; चारों को एक ही पैटर्न से मारा
Mhara Hariyana News, Bihar
पश्चिम चंपारण के बगहा में चार बुजुर्गों की हत्या करने वाले psycho killer को लोगों ने पकड़ कर बेरहमी से पीट दिया। 60 साल के बुजुर्ग की हत्या करते हुए अमल यादव को हमलोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसे Police के हवाले कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि अमल यादव psycho killer है।
उसने बगहा के मुसहरी बैरा गांव में महज 24 दिन में 4 बुजुर्गों की हत्या कर दी है। रविवार देर शाम वह एक बुजुर्ग पर चाकू से वारकर रहा था। खेत से चीखने चिल्लाने की आवाज आई तो हमलोग वहां पहुंचे। इसके बाद देखा कि अमल यादव बुजुर्ग पर वारकर रहा था। हमलोगों ने घायल बुजुर्ग को आननफानन में अस्पताल भेज लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।
Killer के परिवार से भी ग्रामीणों ने रिश्ता तोड़ा
लोगों का आरोप है कि यह वही आरोपी है कि जिसने गांव में 24 दिन में ये चौथी हत्या की है। लोागें ने आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के साथ उसे गांव से निकालने की मांग की है। अगर वह गांव में रहा तो फिर हत्याएं करता रहेगा।
BDC प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने बताया कि सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि ना तो Killer के परिवार में किसी के सुख दुख में कोई शरीक होगा और ना ही वह लोग किसी के यहां आएंगे। ऐसा जो भी करेगा उसके साथ ग्रामीण रिश्ता नहीं रखेंगे।
बगहा Police ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब तक जांच में पाया गया है कि आरोपी मानसिक रूप से ठीक नहीं होने के कारण घटना को अंजाम देता था। अभी सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। कुछ लोगों से जानकारी ली जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
चारों की हत्या एक ही तरीको से किया किलर ने
Police की जांच में पता चला कि Killer ने चारो बुजुर्ग को एक ही तरीके से मौत के घाट उतारा था। चारों की हत्या धारदार हथियार से वारकर की गई थी। खास बात यह थी कि चारों हत्याएं सूर्यास्त के बाद हुई थी। तीन हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल था। गांव में चौथी हत्या न हो, इसके लिए एसपी ने 36 Policeकर्मियों को तैनात किया था।
24 दिन के अंदर चौथी हत्या
24 मई की रात में लक्ष्मी यादव (70) की धारदार हथियार से वारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी।
5 जून की रात पहवारी यादव (80) वर्ष और झलरी देवी (75) की हत्या कर दी गई थी।
18 जून देर शाम लालजी यादव (62) के पेट में चाकू मारकर हत्या कर दी गई।