Lady Don के भाई मनीष महला को उम्र कैद, 15 साल पुराने हत्याकांड में कोर्ट ने माना दोषी

 

Mhara Hariyana News, Fatehpur
राजस्थान की Lady Don Anuradha के भाई मनीष महला और दो हिस्ट्रीशीटर को शुक्रवार को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने तीनों को 15 साल पुराने Ganesh Hisariya हत्याकांड में दोषी माना है। 
वहीं 16 आरोपियों को बरी किया गया है। फैसला सीकर जिले के फतेहपुर में एडीजे कोर्ट ने सुनाया है।

मामले के अनुसार 27 दिसंबर 2008 को फतेहपुर के Luxmi Nath Markeet में कपड़े की दुकान चलाने वाले Ganesh Hisariya की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद Ganesh Hisariya के परिवार ने नामजद मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया था।

15 साल से मामला कोर्ट में था। 15 साल बाद शुक्रवार को एडीजे अमित कुमार ने मामले में मुख्य आरोपी मनीष महला और उसके दो दोस्तों मनोज स्वामी व किशोर कुमावत को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सरकार की ओर से पैरवी लोक अभियोजक एडवोकेट रामचंद्र महिचा ने की।

फैसले के बाद मृतक का परिवार नाखुश
15 साल बाद आए Ganesh Hisariya हत्याकांड के फैसले के बाद परिवार के लोग नाखुश है। मृतक Ganesh Hisariya के बड़े भाई मधु Hisariya ने कहा कि 3 लोगों को आजीवन कारावास हुआ जो नाकाफी है। 
ऐसे में हम फैसले के खिलाफ अब हाईकोर्ट में अपील करेंगे। जिन 3 लोगों को आजीवन कारावास हुआ है उनको भी फांसी की सजा होनी चाहिए थी। हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों को भी सजा मिलनी चाहिए।

Lady Don का भाई विजय ठेकेदार की गैंग से जुड़ा था
फतेहपुर में विजय कुमार चौधरी उर्फ ठेकेदार अपनी गैंग चलाता था। गैंग से Lady Don Anuradha का भाई मनीष महला भी जुड़ा हुआ था। 2007 की बात है, विजय ठेकेदार Luxmi Nath Markeet में किसी काम से गया था।
तब Ganesh Hisariya और उसके साथियों ने विजय पर हमला कर मारपीट कर दी थी। तब से विजय ठेकेदार मारपीट का बदला लेने का प्लान बना रहा था।

मारपीट का बदला लेने के लिए की हत्या
दिसंबर 2008 करीब एक साल बाद मारपीट का बदला लिया गया। दोपहर के समय Ganesh Hisariya अपने पिता पिता रामगोपाल और छोटे भाई कृष्ण मुरारी के साथ Luxmi Nath Markeet में अपनी कपड़े की दुकान पर बैठा था। अचानक विजय ठेकेदार गैंग के मनोज स्वामी,किशोर कुमावत और मनीष महला ने तीनों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

हमले में तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। तीनों को फतेहपुर से सीकर हॉस्पिटल लाया गया। जहां इलाज के दौरान Ganesh Hisariya की मौत हो गई।

Lady Don Anuradha का भाई है मनीष महला
Ganesh Hisariya हत्याकांड का मुख्य आरोपी मनीष महला राजस्थान की Lady Don के नाम से मशहूर Anuradha महला का भाई है। मनीष की तरह Anuradha का भी जुर्म की दुनिया में बड़ा नाम है। Anuradha आनंदपाल गैंग से जुड़ी हुई है।

Anuradha ने कुछ समय पहले ही कुख्यात बदमाश काला जठेड़ी से शादी की थी। Anuradha काला जठेड़ी को दूसरा आनंदपाल बनाने की तैयारी करने लगी थी। Anuradha की यह दूसरी शादी थी। इससे पहले सीकर में रहने वाले दीपक नाम के युवक से Anuradha ने शादी की थी।

Lady Don के पिता हैं सरकारी अफसर
आरोपी मनीष महला के पिता रामदेव सिंह महिला पीडब्ल्यूडी विभाग में AEN की पोस्ट से रिटायर हुए थे। मनीष की मां ग्रहणी है और एक छोटी बहन व एक छोटा भाई है। बड़ी बहन Anuradha Lady Don है।

सहित कई बड़े गैंगस्टरों के नाम नाम जुड़ा हुआ है। वहीं आरोपी मनोज स्वामी मूलत: लक्ष्मणगढ़ कस्बे के दिसनाउ का रहने वाला है। कई साल पहले परिवार के साथ फतेहपुर आकर बस गए।

2006 में मनोज स्वामी के संपर्क में आया था मनीष
2006 से पहले मनीष महला फतेहपुर में ही अपने परिवार के साथ रहता था। 2006 में मनोज स्वामी नाम के युवक से संपर्क में आया था। 2007 में Ganesh सहरिया हत्याकांड के बाद मनीष पहली बार किसी मामले में खुलकर नाम सामने आया। इसके बाद मनीष लगातार मनोज स्वामी के साथ ही रहा था।

हिस्ट्रीशीटर है मनोज और किशोर
हत्याकांड के दोषी मनोज स्वामी और किशोर कुमावत दोनों ही आदतन अपराधी हैं। इनके खिलाफ फतेहपुर कोतवाली थाने में कई मामले दर्ज हैं। जिनमें ये वहां के हिस्ट्रीशीटर हैं। 
मनोज पर हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर मामलों में 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। किशोर पर भी 16 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।