रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी Arrest, Jewellers के मालिक Harisankar गोयल से मांगे थे 10 लाख

 

Mhara Hariyana News, Bharatpur
भरतपुर की कोतवाली थाना Police ने श्रीजी Jewellers के मालिक रणजीत नगर निवासी Harisankar गोयल से पिछले दिनों मोबाइल फोन के जरिए 10 लाख रुपये की extortion मांगने के मामले में अरूण फौजी Gang के शातिर बदमाश देवराज को Arrest किया है। कोतवाली थाना के ASI राकेश मान ने बताया कि Police अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में  थाना कोतवाली Police ने इस मामले में केन्द्रीय कारागृह सेवर के High Security वार्ड से बंदी देवराज पुत्र अर्जुन सिंह जाट निवासी सिंगोली थाना नौहझील जिला मथुरा हाल मंहगाया थाना उद्योगनगर को Arrest कर कारागृह के High Security वार्ड से तलाशी के दौरान धमकी देने वाले मोबाइल व सिम को भी जब्त किया है।

आरोपी बदमाश के खिलाफ करीब 15 मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि 19 जुलाई को Harisankar गोयल ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके नम्बर पर किसी व्यक्ति के द्वारा अपने को अरूण फौजी Gang का सदस्य बताते हुए दो घंटे के अंदर दस लाख रुपये की मांग की। इस पर विशेष Police टीम का गठन किया गया।

साइबर सेल से संपर्क कर टीम ने तकनीकी साक्ष्य का गहनता से विश्लेषण किया, जिस पर कॉल डिटेल के विश्लेषण से बंदी High Security वार्ड केन्द्रीय कारागृह भरतपुर में बंदी देवराज की थाना अधिकारी थाना कोतवाली द्वारा केन्द्रीय कारागृह पंहुचकर High Security वार्ड की तलाशी ली गई तो धमकी देने वाले मोबाइल व सिम को जब्त किया गया और आरोपी देवराज को Arrest किया गया।