screwdriver से गोदकर दोस्त की हत्या: घर से बुलाकर ले गए, गले, सिर व पेट पर किए ताबड़तोड़ वार; दृश्य देख कांप गए लोग

 

Mhara Hariyana News, Mainpuri 
उत्तर प्रदेश के Mainpuri में मंगलवार की सुबह साथियों ने screwdriver से गोदकर दोस्त की हत्या कर दी। एक दिन पहले उनके बीच झगड़ा हुआ था। आरोपी दोनों दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गए थे। 
खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची Police ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी ली। Police आरोपियों की तलाश में जुटी है।    

मामला कुरावली थाना क्षेत्र के भीमनगर मोहल्ले का है। मोहल्ला निवासी Ashwini कुमार (22) का सोमवार को मोहल्ले के ही रहने वाले सनी और ऋषभ से झगड़ा हो गया था। मंगलवार की सुबह दोनों ही आरोपी उसके घर आए। उन्होंने झगड़े को भूल जाने की बात कही और उसे साथ ले गए। 

यहां से निकलने के बाद तीनों BRC कैंपस पहुंचे। यहां बने मंदिर के पास रुककर बातचीत करने लगे। इसी समय सनी और ऋषभ ने Ashwini को गालियां देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर उस पर screwdriver से हमला बोल दिया। एक के बाद एक गले, सिर और पेट पर कई वार किए। अचानक हुए हमले से Ashwini संभल नहीं पाया। वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया।

आरोपी उसे मरा हुआ समझकर वहां से भाग गए। आसपास के लोगों ने लहूलुहान युवक को देखा तो परिजन को सूचना दी। खबर मिलते ही परिजन भागते हुए पहुंचे। वह घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। 
वहां से उसे मेडिकल कॉलेज, सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। सैफई पहुंचने के कुछ देर बाद ही Ashwini ने दम तोड़ दिया। 

मृतक की मां Sushila Devi की तहरीर पर Police ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि युवकों के बीच हुए विवाद हुआ था। इस दौरान screwdriver से हमला किया गया। युवक की मौत हो गई है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे।