Jail से बाहर आए Manoj ने Dobh में युवक की सिर में ईंट मारकर हत्या, अपहरण के आरोप में है नामजद

 

Mhara Hariyana News, Rohtak (Haryana)
बहु अकबरपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे सूचना मिली कि Dobh गांव के हनुमान मंदिर में एक युवक का शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है। Police मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की, तो मृतक की पहचान गांव के युवक Manoj के तौर पर हुई।

रोहतक के Bhiwani रोड पर Dobh गांव में वीरवार सुबह 24 वर्षीय युवक Manoj की सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी गई। वारदात गांव के हनुमान मंदिर में हुई है। युवक अभी  Jail से बाहर आया था।

लड़की के भाई पर जताया जा शक
बहु अकबरपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे सूचना मिली कि Dobh गांव के हनुमान मंदिर में एक युवक का शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है। Police मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की, तो मृतक की पहचान गांव के युवक Manoj के तौर पर हुई।

ग्रामीणों ने बताया कि Manoj की गांव के ही एक परिवार से पुरानी रंजिश चल रही है। उसके खिलाफ गांव की लड़की के अपहरण का मामला दर्ज था, जिसके चलते वह Jail में  था। अभी Jail से बाहर आया था।  Manoj के चाचा ने Police को बताया कि लड़की के भाई ने रंजिश के चलते हत्या की है। Police ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।