मिर्जापुर लूटकांड के एक और आरोपी की तस्वीर जारी, धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें बिहार, झारखंड और नेपाल रवाना
Mhara Hariyana News, Varansi : मिर्जापुर में Cash Van के Guard की हत्या कर 35 लाख रुपये Loot के मामले की जांच में Police, क्राइम ब्रांच के अलावा STF की भी टीम लगी है, लेकिन अभी तक बदमाशों के बारे में कोई सुराग मिल सका है। इस बीच Police ने CCTV फुटेज के आधार पर एक और आरोपी की तस्वीर जारी की है। जिस बदमाश की तस्वीर जारी हुई है उसी ने राहगीर को गोली मारी थी।
एडीजी जोन वाराणसी जिले में घटना वाले दिन से ही टिके हैं। उन्होंने वारदात में शामिल बदमाशों के बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख के इनाम को घोषणा की है। प्रयागराज, वाराणसी के बाद अब लखनऊ STF को भी लगाया गया है। इसमें कुछ टीमें बदमाशों का पता लगाने के लिए बिहार, झारखंड और नेपाल भेजी गई हैं। 96 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी Police किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।
मंगलवार को दिनदहाड़े घटी थी घटना
कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर स्थित Axix Bank के पास मंगलवार को bike सवार चार बदमाशों ने Cash Van के Guard की गोली मारकर हत्या कर 35 लाख रुपये Loot लिया था। Police की टीमें यूपी से लेकर मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड तक जांच के लिए रवाना की गई हैं लेकिन, अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
सूत्रों के अनुसार क्राइम ब्रांच और STF की टीम बृहस्पतिवार की शाम को नेपाल रवाना हुई है। मौके से मिले खोखे के आधार पर बदमाशों के पास बिहार के मुंगेर निर्मित असलहे होने का अनुमान लगाया गया है। इससे बदमाशों के बिहार के रास्ते नेपाल भागने की आशंका से Police टीम छानबीन कर रही है। शुक्रवार को मध्य प्रदेश और झारखंड भी Police टीमें भेजी गई हैं।
गंगा किनारे भी हो रही छानबीन
बदमाशों के गंगा के रास्ते भागने की आशंका को देखते हुए Police ने शुक्रवार को गंगा किनारे के कनौरा, नान्हूपुर और बेलवन आदि गांव में छानबीन की। Police की तीन गाड़ियां इन गांवों में जाकर लोगों से पूछताछ की। Police यह भी जांच रही कि बदमाश क्षेत्र में ही तो नहीं छिपे हैं।
फोटो देख 20 से अधिक संदिग्ध उठाए गए
CCTV के फुटेज में एक बदमाश का चेहरा उजागर होने के बाद Police और STF की टीमें बदमाश की शिनाख्त करने में जुट गई। Police, क्राइम ब्रांच और STF की टीम ने प्रदेश में 20 संदिग्धों को शक के आधार पर उठाया है। इनमें प्रयागराज, जौनपुर और चंदौली के बदमाश शामिल हैं। फोटो से मिलान कराया गया लेकिन असली बदमाश नहीं मिल सका।
आखिर कहां रुके थे बदमाश, होटलों में की गई छापेमारी
Cash Van Lootकांड को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश एक दिन पहले सोमवार को सुबह ही बेलतर Axix Bank के पास रेकी करने आ गए थे। इससे माना जा रहा है कि बदमाशों ने रविवार की रात शहर में कहीं शरण ली थी। बैंक के आगे जोजो मोबाइल सेंटर मोड़ से होकर बदमाश भागे थे।
एक दिन पहले भी इसी मोड़ पर खड़े होकर रेकी की थी। इससे यही लग रहा है कि बदमाशों ने आसपास ही किसी होटल में शरण ली थी। बृहस्पतिवार की रात Police ने आस-पास के होटलों में दबिश देकर पूछताछ की। पास एक होटल में Police ने कई बार छानबीन की।
इनाम की घोषणा के बाद आए सैकड़ों फोन
एडीजी जोन ने बदमाशों पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है, जो कोई भी अपराधियों के बारे में सूचना देगा, उसे एक लाख रुपये इनाम दिया जाएगा। इसके बाद Police अधिकारियों के पास सैकड़ों फोन आए। हालांकि इन फोन कॉल से भी Police को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई।
मिर्जापुर जिले के शहर, कटरा, देहात कोतवाली, चील्ह समेत अन्य थाना क्षेत्रों के संदिग्धों को बरकछा Police चौकी पर बुलाकर पूछताछ की जा रही है। बरकछा Police चौकी पर शुक्रवार को कई लोगों से पूछताछ की गई लेकिन Police को कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई।