Balaghat में रात को Police ने मुठभेड़ में 2 Lady नक्सलियों को मार गिराया, दोनों पर था 14-14 लाख रुपए का इनाम
Mhara Hariyana News, Balaghat
मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित Balaghat क्षेत्र में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 3 बजे Police-नक्सली मुठभेड़ हुई। इसमें Police ने दलम की Area Comander और गार्ड रहीं दो बड़ी Lady नक्सलियों को मार गिराया। दोनों पर 14-14 लाख रुपए का इनाम घोषित था। बीते साल भी Police ने 6 नक्सलियों को मार गिराया था।
Police अधीक्षक समीर सौरभ से मिली जानकारी के अनुसार तड़के 3 बजे गढ़ी थाना इलाके में कदला के जंगल में हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें जवानों ने 2 Lady नक्सलियों Sunita और Sarita को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।
Sunita भोरम देव में Area Comander रही थी। वह वर्तमान में विस्तार दलम में काम कर रही थी। वहीं Sarita नक्सली कबीर की गार्ड रह चुकी थी। साथ ही वह खटिया मोचा दलम में भी रही थी।
वहीं वर्तमान में वह विस्तार दलम में सक्रिय थी। दोनों के शव भी बरामद हो गए।
दोनों पर था 14-14 लाख रुपए का इनाम
Police अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि मृत नक्सलियों के पास से Guns, कारतूस, बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य और खाने-पीने का सामान बरामद हुआ है। दोनों ही Lady नक्सलियों पर 14-14 लाख रुपए का इनाम घोषित था। घटना के बाद Balaghat Police ने जंगल में तलाशी अभियान छेड़ दिया है।
अधिकारी मौके पर मौजूद
नक्सली मुठभेड़ में दो बड़ी Lady नक्सलियों को मारे जाने की खबर मिलने के बाद Balaghat जोन के Police महानिरीक्षक संजय कुमार, Police अधीक्षक समीर सौरभ, हॉकफोर्स सीओ घटनास्थल पर पहुंच गए।