11 हजार रुपये का इनामी Rogue गिरफ्तार, दो देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद, MG ग्रुप का है सदस्य
Mhara Hariyana News, Sikkar
सीकर जिले की नीमकाथाना Police ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 हजार रुपये के इनामी Rogue को गिरफ्तार किया है। Police को सूचना मिली थी कि जयपुर ग्रामीण जिले से 11 हजार रुपये का इनामी वांछित अपराधी नीमकाथाना के मावंडा इलाके में आया हुआ है और वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में क्षेत्र में घूम रहा हैl
अपराधी की सूचना मिलते ही नीमकाथाना Police अलर्ट हो गई और Rogue को पकड़ने के लिए थाना अधिकारी सुनील जांगिड़ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और अपराधी की तलाश शुरू कर दीl अपराधी की तलाश करते हुए Police ने Rogue को मांकडी पुलिया के पास चारों तरफ से घेरकर गिरफ्तार कर लियाl आरोपी की पहचान मोती गुर्जर (19 साल) निवासी ढाणी बखरिजा, सरुण्ड, जयपुर के रूप में हुई हैl Police ने आरोपी के कब्जे से दो देसी कट्टे और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
आरोपी एमजी ग्रुप का सक्रिय सदस्य...
पकड़ा गया आरोपी एमजी ग्रुप का सक्रिय सदस्य हैl यह ग्रुप कोटपूतली, जयपुर और आसपास के इलाकों में सक्रिय है। इस ग्रुप में अनेक लोग शामिल हैं। Police ने बताया कि आरोपी सरुण्ड क्षेत्र में फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद फरारी काट रहा थाl
आरोपी पर लूट, मारपीट और फायरिंग के अनेक मामले दर्ज हैंl फिलहाल, Police आरोपी से पीसी रिमांड के तहत पूछताछ कर रही हैl वहीं, Police आरोपी से कई और बढ़े खुलासे होने की संभावना जता रही है।