यमुनानगर में दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर प्लाईवुड फैक्टरी में 15 लाख की लूट, सोने की चेन व मोबाइल छीना
Mhara Hariyana News, Yamunanagar (Haryana) : यमुनानगर के जगाधरी के खारवन क्षेत्र में स्थित तिरुपति plywood factory में दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर लूट हो गई। यह लूट भी factory मालिक अचित और अनुज के साथ हुई है। दोनों सगे भाई हैं। लुटेरे सफेद रंग की बुलेरो में आए थे। लुटेरों की संख्या भी चार थी।
जिस समय लूटेरे आए थे उस दौरान मालिक factory के अंदर ही थे। लूटेरों ने रिवाल्वर दोनों भाइयों की कनपटी पर रख उनसे 15 लाख रुपये के अलावा गले में पड़ी सोने की चेन के साथ-साथ आईphone भी छीन कर फरार हो गए। मालिकों ने लुटेरों के फरार होने के बाद Police को इसकी सूचना दी। इसके बाद Police की तमाम Teams मौके पर पहुंची।
लेबर को देनी थी पेमेंट
Police को दी शिकायत में factory के मालिक अचित और अनुज ने बताया कि रविवार को छुट्टी थी और आज सोमवार को वे factory की लेबर को पेमेंट बांटने के लिए बैंक से 15 लाख रुपये निकलवा कर लाए थे। सुबह जब रूटीन की तरह factory के अंदर आकर बैठे ही थे कुछ देर बाद ही चार युवक रिवाल्वर लेकर अंदर दाखिल हो गए। उन्होंने रिवाल्वर को उनकी कनपटी पर तान दी और साइड में रखा बैग देने को कहा।
उन्होंने वह बैग उन्हें दे दिया, इसके बाद गले में पहनी सोने की चेन और दो आईphone भी छीन लिए और फरार हो गए। factory मालिकों के अनुसार उन्हें लगता है चारों युवक प्लानिंग के तहत आए थे। क्योंकि आज ये पेमेंट लेबर को सैलरी के तौर पर बांटी जानी थी।
उन्होंने बताया कि factory में कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा है इसलिए कैमरे बंद पड़े हैं। उधर लूट की वारदात की सूचना मिलते ही मुख्यालय DSP कंवलजीत सिंह, ट्रैफिक एसएचओ रामपाल, सीआईए वन और टूट के अलावा Police की अन्य Teamें मौके पर पहुंच गई।
फरार होते समय एक मोबाइल फेंका
factory के मालिकों ने Police को बताया कि लुटेरों ने उनसे जो दो आईphone छीन लिए थे। उनमें से एक phone को उन्होंने फरार होते समय सड़क पर फेंक दिया है जबकि दूसरे मोबाइल पर रिंग जा रही। लेकिन उधर Police factory के रास्ते के सभी सीसीटीवी को खंगाल रही है।