मरने से पहले खूब रोई सपना: 'विकास नहीं माना... अब मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा, माफ करना मम्मी-पापा'
Mhara Hariyana News, Badaun
बदायूं जिले में शादी टूटने से आहत युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले उसने कई वीडियो बनाए। युवती ने अपना गले में दुपट्टे का फंदा डाला और रो-रोकर अपना दर्द बयां किया। युवती ने अपनी मौत का जिम्मेदार मंगेतर को बताया। युवती ने कहा कि माफ करना मम्मी-पापा... अब मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है।
उघैती थाना क्षेत्र के गांव रियोनाई निवासी जगवीर सिंह ने अपनी बेटी सपना की शादी एक साल पहले वजीरगंज क्षेत्र के गांव बघौल निवासी विकास मीणा के साथ तय की थी। शादी के लिए 22 अप्रैल 2023 तारीख तय हुई थी। रिश्तेदारों में शादी के कार्ड भी बंट गए थे, लेकिन आखिर समय में लड़के ने शादी करने से मना कर दिया।
जगवीर सिंह ने बताया कि बेटी की शादी में 21 लाख रुपये खर्च होना तय हुआ था, लेकिन लड़के वाले दहेज में 30 लाख और एक कार मांगने लगे। उन्होंने असमर्थता जताई, तो विकास ने शादी से साफ इनकार कर दिया। विकास आयकर विभाग में स्टेनो के पद पर कार्यरत है। शादी टूटने से आहत सपना ने रविवार रात फंदा लगाकर जान दे दी।
रो-रोकर बयां किया दर्द
आत्महत्या करने से पहले सपना ने कई वीडियो बनाए। एक वीडियो में वह गले में फंदा डाले दिखाई दे रही है। रो-रोकर कह रही है कि उसने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था, इस तरह का कदम भी उठाऊंगी। मेरे पास विकास ने इसके सिवा कोई रास्ता नहीं छोड़ा। मैंने उसे बहुत समझाया।
हर तरह से समझाया कि यह शादी न तोड़े, लेकिन वो नहीं माना। अब मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है। पूरी जिंदगी मैं बोझ और बदनामी के साथ नहीं रह सकती है। माफ करना मम्मी-पापा। इतना कहने के बाद युवती फंदे से लटक गई। बेटी का शव देख परिवार में चीख-पुकार मच गई।
वो कहता है जब भूल जाओ
युवती कहती है कि विकास कहता है कि जो हुआ, सब भूल जाओ। इतना आसान होता क्या...। मेरी शादी के कार्ड नहीं छपे होते। मेरी सगाई नहीं हुई होती तो शायद तुझे भूल जाती, लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद कैसे भूल सकती हूं। अगर तुझे शादी नहीं करनी थी तो पहले ही बोल देता। मेरे पापा शादी के कार्ड क्यों छपवाते। मेरी किस्मत कितनी खराब है।
पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अभी परिवार वालों की ओर से तहरीर नहीं आई है। तहरीर के अनुसार एफआईआर होगी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।