रोहतक Model Town में भिड़े student: एक को गोली मारी, दूसरे को डंडों से पीटा

 

Mhara Hariyana News, Rohtak (Haryana)
रोहतक के Power House Chowk के नजदीक Model Town के तिकोना पार्क पर मंगलवार दोपहर बाद Students के दो गुट आपस में भिड़ गए। चुलियाना गांव के युवक Chottu को जहां गोली मार दी, जबकि रुड़की गांव के Ankit को लाठी व डंडों से पीट-पीट कर घायल कर दिया। सिविल लाइन थाना Police वारदात की जांच पड़ताल कर रही है। 

गोली लगने से चुलियाना गांव का student Chottu व रुड़की का Ankit भी घायल
Model Town में तिकोणा पार्क के आसपास काफी संख्या में Coaching सेंटर हैं, जहां हर रोज सैकड़ों student व Girl students Coaching लेने आते हैं। Police की प्रारंभिक सूचना के मुताबिक मंगलवार को दोपहर करीब पौने तीन बजे कार सवार युवक आए और दूसरे Students से भिड़ गए। इसी बीच एक हमलावर ने गोली चला दी, जो चुलियाना निवासी Chottu को लगी, जबकि रुड़की के Ankit को लाठी व डंडों से हमला कर दिया। मौके पर भीड़ जमा हो गई।

हमलावर Power House Chowk से होते हुए दिल्ली बाईपास की तरफ फरार हो गए। सूचना पाकर DSP विवेक कुंडू व सिविल लाइन थाना प्रभारी विपिन कुमार मौके पर पहुंचे। उस समय घायलों को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया जा चुका था। Police अब CCTV फुटेज के आधार पर हमलावरों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है। 

जांच अधिकारी के अनुसार
वारदात की जांच कर रहे हैं। घायलों के बयान के बाद ही पता लग सकेगा कि आखिर झगड़ा क्यों हुआ। फिलहाल दो student गुटों के बीच आपसी खींचतान वारदात के पीछे वजह नजर आ रही है। -इंस्पेक्टर विपिन कुमार, प्रभारी थाना सिविल लाइन।