जिससे कराई हत्या, उसी ने रेता गला: चाकू से काटा...फिर झाड़ियों में फेंका deadbody, आरोपी बोला- मुझे करती थी Blackmail

 

Mhara Hariyana News, jalaun 
jalaun जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र में Blackmailing से तंग आकर Lover ने महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी महिला का रिश्ते में देवर है। हत्या के बाद बख्शेश्वर महादेव मंदिर के पास महिला का deadbody छोड़कर आरोपी भाग गया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए अहम जानकारियां दी हैं।

बताया है कि इसी Lover के साथ महिला ने दो साल पहले अपने पति की भी हत्या कराई थी, जिसमें तीन को जेल भी भेजा गया था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीओ राम सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर गांधीनगर स्थित मंदिर के रास्ते में अज्ञात महिला का deadbody मिलने की सूचना मिली थी।

उसके गले पर गहरा घाव था। उसकी पहचान माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जवाहर नगर निवासी Rosni पत्नी स्व. मुनू कुशवाहा व हाल निवासी कैलिया थाना क्षेत्र के पीपरी कलां के रूप में हुई थी। खुलासे के लिए पुलिस व सर्विलांस टीम को लगाया गया था। महिला अपने पिता के साथ बच्चे का आधार कार्ड बनवाने आई थी।

सोनू बोला- Blackmail कर मांगती थी रुपये
पुलिस ने महिला की हत्या के आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मृतिका का चचेरा देवर लगता था। सीओ ने बताया कि दो साल पहले Rosni के पति की हत्या में भी सोनू आरोपी था। वह Rosni के साथ जेल गया था। पूछताछ में सोनू ने बताया कि Rosni आए दिन उसे Blackmail कर पैसे की मांग करती थी।

किसी और से भी करती थी बात
कुछ दिन पहले वह उससे पैसे लेकर Jaipur गई थी। सोनू को आशंका थी कि Rosni किसी और से भी बात करती है। इस पर वह उससे नाराज चल रहा था। 17 जुलाई को वह जब अपने पिता के साथ बेटे का आधार कार्ड बनवाने के लिए कोंच आई थी। तभी सोनू भी कोंच पहुंच गया और उसने Rosni को साथ ले गया।

गला रेत कर हत्या और deadbody झाड़ियों में फेंका
वो दोनों बाइक से मोहल्ला गांधीनगर के सूनसान इलाके में पहुंचे, जहां सोनू ने गला रेत कर हत्या कर दी। deadbody झाड़ियों में फेंक कर भाग गया था। Rosni के एक लड़का आठ साल का प्रिंस व एक लड़की पांच वर्षीय आरवी हैं। Rosni Jaipur में अपने भाई दयालसिंह के साथ एक कंपनी में काम करती थी। उसकी शादी बारह साल पहले हुई थी।

दोनों ने साथ मिलकर थी हत्या की साजिश
जिस सोनू ने Rosni को मौत के घाट उतारा है। उसी सोनू के साथ मिलकर दो वर्ष पहले दो जून 2021 को Rosni ने अपने पति मूलचरन उर्फ मुनु की हत्या की साजिश रची थी और तीन जून को उसे मौत के घाट उतार दिया था। हत्या के खुलासे में Rosni, सोनू व सोनू का दोस्त पवन सिंह जेल गए थे। तीनों एक साल बाद जमानत पर बाहर आए थे।

Rosni पर लगातार नजर रख रहा था सोनू
Rosni एक हफ्ते पहले Jaipur से तारीख करने के लिए अपने मायके गांव पीपरी आई थी। 11 जुलाई को Rosni तारीख करने के बाद अपने पिता के घर आई। उसके बाद से ही सोनू लगातार उस पर नजर रख रहा था। सोनू तीन चार दिन से गांव में भी चक्कर लगा रहा था, लेकिन उसे सटीक मौका नहीं मिल पा रहा था।

अपने पिता और बच्चे के साथ कोंच आई थी Rosni
सोमवार को उसे जानकारी हुई कि Rosni अपनी पिता और बच्चे के साथ कोंच बाजार करने आई है। जब Rosni का पिता सब्जी लेने के लिए Rosni से दूर हुआ, तो सोनू बाइक लेकर वहां पहुंच गया। Rosni को बाइक पर बैठाकर सूनसान जगह ले आया जहां उसकी हत्या कर दी।