सोनीपत में टोल प्लाजा कर्मियों की गुंडागर्दी: महिला को पकड़कर घसीटा; व्यक्ति को डंडे से पीटा

 

Mhara Hariyana News, Sonipat (Haryana) : Sonipat National Highway-44 पर स्थित भिगान Tole plaza पर कार सवार महिला व व्यक्ति के साथ मारपीट किए जाने का Video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें टोल कर्मी गलत दिशा से आने पर उनके साथ मारपीट करते है। महिला के बाल पकडक़र घसीटा गया और उसके साथ आए व्यक्ति को डंडे से पीटा गया। मामला Police के संज्ञान में भी आया, लेकिन कोई शिकायत नहीं आने की बात कही जा रही है।

गलत दिशा से आने को लकेर विवाद की कही जा रही बात
मुरथल Tole plaza के वायरल Video में दिख रहा है कि एक कार सवार टोल पर आने के बाद उसी दिशा से वापस जाने का प्रयास करते है। कार में दो महिला व दो पुरुष सवार थे। जिसके बाद टोल कर्मियों व कार सवार व्यक्ति के बीच कहासुनी हो जाती है और इसके बाद उनमें झगड़ा हो जाता है।
 
जिसके चलते टोल कर्मी कार सवार के साथ मारपीट शुरू कर देते हैं। इसके साथ ही टोल कर्मियों ने कार में सवार महिला के साथ भी मारपीट कर दी। महिला को बाल पकडक़र घसीटा गया और व्यक्ति पर डंडे से हमला किया गया। यह घटना 9 सितंबर की बताई जा रही है।

टोल प्रबंधक ने कहा नशे में पहले महिला व व्यक्ति ने की अभद्रता व मारपीट
मुरथल Tole plaza प्रबंधक दीदार सिंह ने इस पर बताया कि कार में सवार व्यक्ति व महिला पति-पत्नी थे। दोनों ने शराब पी रखी थी और गलत दिशा से गाड़ी चला कर आ रहे थे। 
उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों ने टोल कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की और उनके बीच हाथापाई हो गई। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना थाना मुरथल Police को भी दी थी, लेकिन कार चालक ने अपनी गलती स्वीकार की तो दोनों पक्षों का आपस में समझौता हो गया था।

Police ने कहा मामले को लेकर मिली थी सूचना, नहीं दी कोई शिकायत
मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि सप्ताह भर पहले एक पति पत्नी व टोल कर्मचारियों में कहासुनी का मामला सामने आया था, लेकिन किसी भी पक्ष द्वारा कोई भी लिखित में शिकायत नहीं दी गई।