करंट लगने से दो युवकों की मौत, बिजली की हाईटेंशन लाइनों की चपेट में आए मृतक

 

Mhara Hariyana News, Rewari (हरियाणा) 
रेवाड़ी के ठोठवाल में शनिवार सुबह करंट की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस करंट लगने के कारणों की जांच कर रही है।

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार ठोठवाल निवासी 41 वर्षीय सुदर्शन अपने मकान की छत पर बने टीन शेड की सफाई कर रहा था। इसी दौरान पास से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।

आसपास के लोगों ने बिजली सप्लाई बंद कराते हुए सुदर्शन को गंभीरावस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद थाना रामपुरा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया।

लोगों को छत पर जाने से मना किया हुआ
अन्य घटना में अलवर के भालगढ़ का रहने वाला 32 वर्षीय नरेंद्र बावल की एक कंपनी में नौकरी करता था। वह करनावास में जयभगवान के मकान में किराए पर रहता था। जयभगवान के मकान की छत से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है।

उसने बिजली निगम से लाइन हटवाने के लिए कई बार शिकायत भी दर्ज कराई है। लाइन नहीं हटने के कारण उसने मकान में रहने वाले लोगों को छत पर जाने से मना किया हुआ है।

करंट के डर से मकान के दो कमरे भी किराए पर नहीं दे रखे
जयभगवान ने करंट के डर से मकान के दो कमरे भी किराए पर नहीं दे रखे। उसने किराएदारों को छत पर जाने से मना किया हुआ है। इसके बावजूद नरेंद्र छत पर चला गया। वहां लाइन की चपेट में आते ही वह जमीन पर गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।