Love marriage के ढाई माह बाद कत्ल: Married woman के शव पर दरिंदगी के 20 से ज्यादा जख्म, private part को भी नहीं छोड़ा

 

Mhara Hariyana News, Kanpur
कानपुर के बिधनू थाना इलाके के मटियारा गांव में Love marriage के ढाई महीने बाद ही गुरुवार को Married woman की गला घोंटकर murder कर दी गई। murder को sucide दिखाने के लिए आरोपियों ने Married woman का शव फंदे से लटका दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने murder का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। 

पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार शाम को रिपोर्ट आने पर murder की पुष्टि हो गई। उसके शरीर पर 20 से अधिक चोटों के निशान मिले हैं। जूही नहरिया स्थित टायर मंडी निवासी रामस्वरूप कनौजिया की बेटी निधि (19) की 30 मई को मटियारा निवासी अमित दिवाकर से marriage हुई थी। 

अमित ईंट-भठ्ठे पर काम करता है। प्रेम-प्रसंग के चलते दोनों ने marriage करने के लिए परिजनों से कई बार झगड़ा भी किया। दोनों परिवानों ने रजामंदी के बाद marriage कर दी थी। एसीपी घाटमपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि जांच में मृतका के चेहरे और कमर के नीचे private part के हिस्से में खरोंच और काटने के निशान थे, जिनसे खून टपक रहा था। 

हालांकि अमित का दावा था कि उसके पिता मुन्नीलाल, मां सुमित्रा, भाई अनुज, मंगल व बहन शीला व आरती खाना खाने के बाद घर के बाहर सो गए। वह निधि के साथ आंगन में लेटा था। 

दावा किया कि निधि ने नींद न आने की बात कहकर मोबाइल में गेम खेला और फिर उसने छत पर लगी बल्ली पर साड़ी का फंदा लगाकर sucide कर ली। सूचना पर पहुंचे निधि के पिता राम स्वरूप का कहना था कि उन्हें घटना की जानकारी देर से दी गई। 

बेटी के शरीर पर चोटों के निशान देख उन्होंने murder कर शव लटकाने का आरोप लगाया। एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि फिलहाल पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद केस दर्ज कर निधि के पति अमित और ससुर मुन्नीलाल को हिरासत में ले लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर murder की पुष्टि हुई है। शरीर पर दो दर्जन से अधिक चोट के निशान भी हैं।
 
बिल्हौर में हुई थी दोनों की मुलाकात
अमित और निधि की मुलाकात बिल्हौर के नसरा गांव में हुई थी। निधि की बड़ी बहन पूनम और अमित की बड़ी बहन गुड्डन की marriage भी नसरा गांव में हुई है। जून 2022 में दोनों अपनी बहनों के घर गए थे। वहीं पर दोनों की मुलाकात के बाद बात दोस्ती से आगे बढ़ गई। अमित और निधि ने घर वालों के मना करने के बाद भी परिजनों को मना कर दोनों ने 30 मई को marriage कर ली ।
 
शक होने पर अमित ने तोड़ दिया था निधि का फोन
छोटी बहन भूमि ने बताया कि marriage के बाद अमित कभी भी निधि को अकेला नहीं छोड़ते थे। निधि के मायके आने पर अमित थोड़ी देर रुकने के बाद ही साथ में लेकर चले जाते थे। marriage के कुछ दिन बाद ही अमित ने निधि का फोन तोड़ दिया था। 
घर में फोन आने पर अमित ही कॉल उठाकर निधि को देते थे। वीडियो कॉल पर पीछे खड़े रहते थे जिसको लेकर दीदी और जीजा में झगड़ा भी होता था।

15 अगस्त को आने की बात कहकर कट गया था फोन
बहन भूमि ने बताया की बुधवार दोपहर निधि से फोन पर बात हुई थी। उस समय निधि ने 15 अगस्त को घर आने की बात कही थी। बात होने के दौरान ही अचानक फोन बीच में कट गया और देर रात उसके मरने की खबर मिली। तीन दिन पहले पापा को छोड़ने निधि जीजा के साथ घर आई थी। पांच मिनट रुकने के बाद जीजा उसको जबरदस्ती साथ लेकर आ गए थे।