जमीन विवाद में पत्नी ने बेटे संग मिलकर की थी पति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

 

Mhara Hariyana News, Vidisha
विदिशा के मुरवास में पत्नी ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। दरअसल, यह सारा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। विवाद से गुस्साई महिला ने अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर पति के हाथ पकड़े और बेटे ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर पिता की हत्या कर दी। यह कुरुरता इतने पर ही नहीं रुकी, पत्नी ने भी कुल्हाड़ी से पति पर कई बार वार किए और पति की जान ले ली।

भोपाल मुख्यालय से लगभग 140 किलोमीटर दूर थाना मुरवास में शनिवार आठ जुलाई को हुए हत्याकांड के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पहले बुजुर्ग की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर उसके ही बड़े लड़के कमल सिंह को हत्यारोपी बनाकर पुलिस ने जेल भेज दिया, पर साक्ष्यों के आधार और पुलिस विवेचना में जो खुलासा हुआ। वो बेहद चौकाने वाला निकला, पुलिस के इस खुलासे से जिले भर में हड़कंप मच गया।

पुलिस विवेचना के दौरान सामने आया कि इस हत्याकांड को अंजाम मृतक की पत्नी और छोटे बेटे ने दिया और सारा दोष बड़े बेटे के सिर लगा दिया। विदिशा के मुरवास थाना प्रभारी बीड़ी सिंह ने बताया, हत्याकांड को अंजाम मृतक की पत्नी और छोटे बेटे ने जमीन के आपसी विवाद में दिया है। हत्याकांड में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी आरोपियों से बरामद कर ली गई है।

पहले मृतक की पत्नी के बयानों को आधार बनाकर बड़े बेटे कमल सिंह को हत्या का आरोपी बनाया गया था। उस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर निर्दोष साबित कर जल्द जेल से निकाल लिया जाएगा। वहीं, मृतक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी सहित बेटे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।