पटना सिटी में युवक की हत्या ; घर के सामने बैठे दो युवकों पर बरसाई गोलियां

 

Mhara Hariyana News, Patna City
पटना सिटी में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की है। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत गंभीर है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर स्थानीय लोगों ने घायल को Hospital में भर्ती करवाया फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। यह घटना मेहंदी गंज इलाके की है।

इधर, सूचना मिलते ही Police मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई। मेहंदी गंज थाना प्रभारी ने बताया कि महेशपुर मोहल्ले में Sashi Bhushan कुमार और Vishnu Kumar अपने घर के पास बैठे थे। इसी क्रम में बाइक सवार चार अपराधी वहां पहुंचे। दोनों कुछ समझ पाती इसी बीच अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी। इसमें Sashi Bhushan कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि Vishnu Kumar की हालत गंभीर है।

विष्णु की हत्या करने आए थे अपराधी
Police के अनुसार, Sashi Bhushan कुमार (45 वर्ष) राजमिस्त्री का काम करता था। वहीं Vishnu Kumar (30 वर्ष) एक अपराधिक प्रवृत्ति का युवक है। उस पर पटना के अलग-अलग थानों में 4 मामले दर्ज हैं। Police की मानें तो अपराधियों ने हत्या की नियत से Vishnu Kumar पर गोलबारी की लेकिन, उसके बगल में बैठे Sashi Bhushan कुमार को भी गोली लग गई।

इसमें उसकी मौत हो गई। Police ने कहा कि मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की तलाश की जा रही है। पटना सिटी कई जगह घेराबंदी की गई है अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

परिजनों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की
इधर, शशिभूषण की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि अपराधियों ने शशिभूषण की हत्या क्यों कर दी, यह समझ में नहीं आ रहा। उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। Police से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की गिरफ्तारी करे।