बेटी की गलती, सजा मां-बाप को मिली!: गैर मर्द के साथ गई पत्नी, दामाद ने सास-ससुर पर किया हमला; बुजुर्ग की death

 

Mhara Hariyana News, Chateshgarh
छत्तीसगढ़ के कांकेर स्थित बांदे थाना अंतर्गत एक सनकी दामाद ने सास और ससुर पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में ससुर की death हो गई वहीं सास बुरी तरीके से घायल है। 
पखांजुर क्षेत्र ने बांदे थानान्तर्गत पीवी 76 रहने वाले शोभा मंडल और सन्यासी मंडल के घर बीती रात (सोमवार) उसके ही दामाद ने धारधार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में ससुर सन्यासी मंडल की death हो गई है। Police आरोपी दामाद Deepak Chabra के ऊपर मामला दर्ज कर खोजबीन कर रही है।

एडिशनल SP Parsant Sukhla ने बताया कि बांदे थाना अंतर्गत PV 76 में रहने वाले एक दंपती के यहां बीती रात पीवी 118 का रहने वाला एक व्यक्ति जो उनका दामाद Deepak छाबड़ा है, अपने सास-ससुर पर धारधार हथियार से हमला कर दिया। 
हमले में ससुर की मौके पर death हो गई और सास गंभीर रूप से घयाल है। 
आरोपी के ऊपर मामला दर्ज कर खोजबीन जारी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आरोपी की पत्नी किसी अन्य युवक के साथ चली गई थी, जिससे आवेश में आकर आरोपी ने अपनी सास शोभा मंडल और ससुर सन्यासी मंडल पर जानलेवा हमला कर दिया।