भारतीय रेलवे के साथ नया बिज़नेस कैसे शुरू करें ! How to start new business with indian railways
Business
business with indian railways : अगर आप के पास जॅाब नहीं हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि रेलवे के साथ जुड़कर आप प्रतिमाह 50 से 60 हजार रुपए प्रतिमाह कमा सकते हैं. इसके लिए आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) के साथ मिलकर आप टिकट बुकिंग (Railway Ticket Booking) का बिजनेस शुरू करना होगा.
जिसे करने के लिए आपको कुछ आसान प्रोसेस से गुजरना होगा. इसके बाद आप अपने ही ठिकाने पर टिकट एजेंट बनकर काम शुरू कर सकते हैं. कमीशन के रूप में आपको प्रतिमाह आमदनी होनी शुरू हो जाएगी.
आप भी अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर इसी तरह की दुकान खोल सकते हैं. रेलवे स्टेशन होने के कारण वहां चौबीसों घंटे लोगों की चहल पहल बनी रहेगी जिससे आपकी दुकान पर कभी कस्टमर्स की कमी नहीं आएगी.
इसमें आपको एक IRCTC के टिकट एजेंट के तौर पर काम करना होगा. भारतीय रेलवे के एक डेटा के मुताबिक, देश में करीब 55 फीसदी लोग अप ऑनलाइन टिकट बुक कराते हैं, ऐसे में IRCTC का ऑथराइज्ड टिकट एजेंट बनना आपको काफी मुनाफा करा सकता है.
ये टिकट एजेंट हर तरह के टिकट बुक कर सकते हैं, इसमें तत्काल, वेटिंग लिस्ट और आरएसी शामिल है. एक टिकट बुक करने में एजेंट को अच्छा कमीशन मिलता है.
बता दें कि किसी भी रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलने के लिए आपको रेलवे के टेंडर लेने का प्रोसेस पूरा करना होता है. आइए जानते हैं कि रेलवे का टेंडर आपको कैसे मिल सकता है और आप कैसे रेलवे स्टेशन पर अपनी दुकान खोल सकते हैं.\
सिर्फ 4000 रुपए की सिक्योरिटी
दरअसल, देश को डिजिटल होने के बाद भी एक तबका ऐसा है. जिसे टिकट बुक कराने के लिए या तो स्टेशन के काउंटर पर जाना होता है, या वे एजेंटों का सहारा लेते हैं.
बस उसी तबके लिए आईआरसीटीसी ने टिकट एजेंट के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसके तहत आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी. वैरिफिकेशन के बाद रेलवे आपको टिकट एजेंट बनने का मौका दे देगा.
व्यापार की खास बात ये है कि इसमें आपको निवेश के नाम पर कुछ नहीं करना है. सिर्फ सिक्योरिटी के रूप में 4000 रुपए जमा कराने हैं. जो रिफंडेबल होते हैं..
रेलवे टेंडर की जानकारी, रेलवे कैंटीन टेंडर 2023, रेलवे टेंडर लखनऊ, रेलवे ठेकेदार भर्ती, रेलवे टेंडर Varanasi, रेलवे स्टेशन पर दुकान कैसे खोलें, रेलवे पैंट्री कार टेंडर, कैसे रेलवे कैंटीन के लिए आवेदन करने
क्या होता है प्रोसेस?
रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलने के लिए आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि आप किस तरह की दुकान खोलना चाहते हैं. इसके बाद आईआरसीटीसी की वेबसाइट (IRCTC) पर जाकर जिस तरह की दुकान खोलनी है, उसके लिए पात्रता चेक करनी होगी.
बता दें कि रेलवे स्टेशन पर आप बुक स्टॉल, टी स्टॉल, फूड स्टॉल, न्यूज पेपर स्टॉल या किसी अन्य प्रकार की दुकान खोल सकते हैं.
इन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत
रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी जिनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, बैंक डिटेल्स आदि शामिल हैं. बता दें कि स्टेशन पर खुलने वाली दुकानों के लिए रेलवे शुल्क वसूल करता है.
यह आपकी दुकान की साइज और जगह से निर्धारित किया जाता है. इसमें आपको 40 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का शुल्क देना पड़ सकता है.
टेंडर लेने के लिए क्या करना होगा?
स्टेशन पर दुकान खोलने के लिए आपको रेलवे के टेंडर के बारे में पता करना होगा. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आप चेक कर सकते हैं कि जिस स्टेशन पर आप दुकान खोलना चाहते हैं उसके लिए रेलवे ने कोई टेंडर निकाला है या नहीं.
अगर टेंडर निकला हुआ है तो आपको रेलवे के जोनल ऑफिस या डीआरएस ऑफिस में जाकर फॉर्म भरकर जमा करना होगा. यहां आपके द्वारा फॉर्म में दी गई जानकारी को रेलवे वेरीफाई करता है. इसके बाद आपको टेंडर जारी कर दिया जाता है.
कितना मिलता है कमीशन
एक एजेंट के तौर पर, अगर आप एक नॉन एसी कोच का टिकट बुक कर रहे हैं तो आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से 20 रुपए प्रति टिकट और अगर एसी क्लास का टिकट बुक कर रहे हैं तो हर टिकट पर 40 रुपए तक का कमीशन मिलेगा.
इसके अलावा टिकट के किराए का 1% भी एजेंट को ही जाता है. यहां दिलचस्प बात यह है कि एजेंट के पास टिकट बुक करने की कोई सीमा नहीं है. वो चाहे तो महीनेभर कितने ही टिकट बुक कर सकता है.
- एजेंट बनने के लिए कितना चार्ज देना होगा
- 1 साल की एजेंसी के लिए 3,999 रुपए
- 2 साल की एजेंसी के लिए 6,999 रुपए
- 1 महीने में 100 टिकट बुक करने पर हर टिकट पर 10 रुपए फीस होगी चार्ज
- 1 महीने में 101 से 300 टिकट बुक करने पर हर टिकट पर 8 रुपए फीस होगी चार्ज
- 1 महीने में 300 से ज्यादा टिकट बुक करने पर हर टिकट पर 5 रुपए फीस होगी चार्ज
- आईआरसीटीसी एजेंट कैसे बनें
- एक ऑनलाइन फॉर्म भरें और उसे सब्मिट करें
- आईआरसीटीसी को साइन किया हुआ एप्लीकेशन और डेकलेरेशन फॉर्म है स्कैन्ड करके भेजें
- IRCTC आपके डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई करेगा
- IRCTC ID बनाने के लिए 1,180 रुपए भरने होंगे
- OTP और वीडियो वेरिफिकेशन के बाद डिजिटल सर्टिफिकेट बनेगा
- डिजिटल सर्टिफिकेट मिलने के बाद आईआरसीटीसी फीस भरनी होगी
- फीस मिलने के बाद आपको आईआरसीटीसी क्रेडेंशियल मिल जाएंगे
- इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- PAN कार्ड
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- वैलिड ई-मेल आईडी (E-Mail ID)
- फोटो
- एड्रेस प्रुफ
- डेक्लेरेशन फॉर्म और एप्लीकेशन फॉर्म
- रेल औ फ्लाइट्स टिकट कर सकते हैं बुकिंग
- टिकट सेंटर खोलने के लिए आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॅार्म फिल करना होगा. इसके बाद आईआरसीटीसी इस फॉर्म को क्रॉस वेरीफाई करके आपके आवेदन को अप्रूव करेगा. आईआरसीटीसी द्वारा प्रमाणित करने पर आप रेलवे के ऑथराइज्ड टिकट बुकिंग एजेंट (Ticket Booking Agent) बन जाएंगे.
- इसी वैरिफिकेशन के बाद आप ट्रेन टिकट तो बुक करेंगे ही, इसके अलावा फ्लाइट्स टिकट भी बुक कर कर लेंगे. इसमें आपको एक साल के लिए आपको 3,999 रुपये, दो साल के 6,999 रुपये आपको एक बार में देने होंगे.
- वहीं पहले 100 टिकट की बुकिंग पर आपको प्रति टिकट 10 रुपये का शुल्क देना होगा. इसके बाद जितने ज्यादा आप टिकट बुक करते हैं उतना ही ज्यादा कमीशन आपका बनता है.
How to start business with Indian railways. How to start business with railways. Watch Video
Railway transport charges
Railway freight charges per ton
Indian Railway Vendor Registration online
Goods train running information
Indian Railway Freight Calculator
Goods train charges per quintal
Indian Railways car transport rates
Railway transport in India