64MP कैमरे वाला Mi 11 Lite हुआ सस्ता, कीमत में हुई 8000 रुपये की भारी कटौती
Mhara Hariyana News:
हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi ने पिछले साल भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए Mi 11 Lite स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, अगर आप भी मिड-रेंज सेगमेंट में एक नया मोबाइल फोन तलाश रहे हैं तो बता दें कि इस हैंडसेट की कीमत में 8 हजार रुपये की कटौती कर दी गई है. मी 11 लाइट के दो वेरिएंट आते हैं, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज. लेकिन आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी ने फिलहाल इस डिवाइस के केवल 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में ही कटौती की है. कीमत में कटौती के बाद अब इस शाओमी स्मार्टफोन की नई कीमत क्या है, आइए आप लोगों को इस बात की जानकारी देते हैं.
Mi 11 Lite Price in India
इस Xiaomi Smartphone के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट को 21 हजार 999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. वहीं, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी ऑफर करने वाले मॉडल को 23 हजार 999 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था.
लेकिन अब कीमत में 8 हजार रुपये की कटौती के बाद 8 जीबी रैम वेरिएंट को 15 हजार 999 रुपये में खरीदा जा सकता है. एक बात यहां गौर करने वाली है वह यह है कि इस हैंडसेट के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में किसी भी तरह की कटौती नहीं की गई है. यानी ये मॉडल अब भी 21 हजार 999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
Mi 11 Lite Specifications
डिस्प्ले: फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है.
प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाना संभव है.
कैमरा सेटअप: फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा.
बैटरी क्षमता: 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ फोन में 4250 एमएएच की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है.