संतोख Murderकांड का मुख्य आरोपी gangster गोपी डल्लेवालिया गिरफ्तार, AGTF और मोगा पुलिस को मिली सफलता

 

Mhara Hariyana News, Chandigarh
एंटी-gangster टास्क फोर्स और मोगा पुलिस ने गोरू बच्चा ग्रुप के gangster Gurpreet Singh उर्फ गोपी डल्लेवालिया को गिरफ्तार कर लिया है। गोपी जुलाई में मोगा में Santokh Singh की Murder का मास्टर माइंड था। डीजीपी गौरव यादव ने इसकी जानकारी दी। 

एंटी-gangster टास्क फोर्स और मोगा पुलिस ने गोरू बच्चा ग्रुप के gangster Gurpreet Singh उर्फ गोपी डल्लेवालिया को गिरफ्तार कर लिया है। गोपी जुलाई में मोगा में Santokh Singh की Murder का मास्टर माइंड था। डीजीपी गौरव यादव ने इसकी जानकारी दी। 

16 जुलाई को घर में घुसकर मारी थी गोली
चार हमलावरों ने 16 जुलाई 2023 को मोगा में Santokh Singh के घर में दाखिल होकर उसकी गोली मारकर Murder कर दी थी। इससे पहले इस मामले में एजीटीएफ और मोगा गोपी डल्लेवालिया गैंग के तीन आरोपियों को पकड़ चुकी है। पुलिस के अनुसार Gurpreet Singh उर्फ गोपी डल्लेवालिया और गौरव शर्मा उर्फ गोरू बच्चा इस कत्ल के मास्टरमाइंड हैं। डल्लेवालिया के विरुद्ध कत्ल, कत्ल की कोशिश, जबरन वसूली, हथियार एक्ट जैसे 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

खाई में गिरी बोलेरो गाड़ी, पांच की मौत; अन्य की तलाश जारी

चंबा चंबा जिले में तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर तरवाई पुल के पास बोलेरो गाड़ी खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य लापता है। मौके पर पहुंची टीमें लापता लोगों की तलाश कर रही हैं। बोलेरो गाड़ी मंगली से तीसा की ओर रही थी कि अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया। एसडीएम जोगिंद्र पटियाल ने बताया कि पांच लोगों की मौत हुई है। अन्य की तलाश जारी है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।