Govt Sheme: अब घरो में लगवाएं सोलर पैनल वो भी फ्री , सोलर पैनल योजना का उठाइये फ़ायदा 

Now solar panels will be installed in homes, that too free, take advantage of the solar panel scheme
 

हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में रात को गलियों में रोशनी की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एक कल सोलर स्ट्रीट लाइट की योजना शुरुआत की गई है इस योजना के तहत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कार्य किया जा रहा है जिसके तहत इसका लाभ आप भी उठा सकते हैं।

इसकी जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य प्रयोजना अधिकारी महेंद्र पाल ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा जाटों का मृत महोत्सव सुपर प्रदेश के सभी जिलों में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में रात के समय प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु गालियों के लिए एक कलर सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने बारी योजना शुरू की गई है इस योजना के अनुसार योजना सोलर स्ट्रीट लाइटों की प्राथमिकता पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जा रही है।

इन स्ट्रीट लाइट की कीमत क्या रहेगी यह भी जान लीजिए

₹14410 रिमोट मेमोरी सिस्टम के साथ 
₹16500 बिना रिमोट मेमोरी सिस्टम के साथ होगी 

जानिए इसका कितना लाभ मिलेगा 

राज्य सरकार प्रति सोलर लाइट पर ₹4000 अनुदान के पश्चात ₹10410 रिमोट मेमोरी सिस्टम के साथ में ₹12500 बिना रिमोट मेमोरी सिस्टम के साथ उपलब्ध करवाई जाएगी।

इन सभी शॉट सोलर स्ट्रीट लाइटें जिला के चुके सभी केयर वाणिज्य संस्थान जिला परिषद नगर परिषद निगम ग्रुप हाउसिंग सोसायटी पंजीकृत कॉलोनी ग्राम पंचायत वह ब्लॉक समिति जैसे अपना प्रस्ताव या फिर डिमांड 30 जनवरी 2023 तक स्थानीय जिला विकास भवन के प्रथम तल पर स्थित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नंबर 114, 115 में उपलब्ध करवा सकते हैं ताकि प्राप्त प्रस्ताव की सूची मुख्यालय को भिजवाई जा सकेI