सरकारी स्कूलों में 101 अध्यापकों को किया सम्मानित

 

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा। लायंस क्लब सिरसा उमंग ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विशेष प्रोजेक्ट लगाते हुए विभिन्न स्कूलों में जाकर 101 अध्यापकों को सम्मानित किया। क्लब के प्रधान प्रदीप मक्कड़ ने इस अवसर पर कहा कि एक शिक्षक और शिष्य के बीच ज्ञान और शिक्षा का संबंध होता हैं।

हमारे जीवन में शिक्षा और शिक्षक दोनो ही बहुत जरूरी है। इसी महत्व को समझते हुए अनाज मंडी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, जेजे कॉलोनी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, केलनिया स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय व राजकीय मॉडल स्कूल, एवीआई इंटरनेशनल स्कूल, जीआरजी स्कूल, सीएमके कॉलेज, सावन पब्लिक स्कूल में जाकर 101 अध्यापकों को सम्मानित किया गया।

प्रोजेक्ट चेयरमैन संयुक्त सचिव सतपाल जोत ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन का वो दीपक हैं जो हमें अज्ञानता के अंधेरे से दूर कर ज्ञान को रोशनी देता है। शिक्षको को सम्मानित कर क्लब खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं। इस मौके पर सचिव संदीप मेहता, कोषाध्यक्ष राकेश कटारिया, हिमांशु भी मौजूद थे।