सरपंच दलजीत सिंह विर्क सहित 30 लोगों ने ग्रहण की प्रयास संस्था की सदस्यता
 

 
सिरसा। ग्राम पंचायत अमृतसर खुर्द ऐलनाबाद के सरपंच व अन्य 30 लोगों ने प्रयास संस्था ज्वाइन की व अपने गांव को नशा मुक्त करने के लिए मंगलवार को पंचायत घर में मीटिंग रखी। इस मीटिंग में प्रयास संस्था और शहीद भगत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक अरोड़ा, महासचिव राहुल कामरा व सदस्य सुरेंद्र हांडा उपस्थित रहे। मीटिंग में सभी ने एडीजीपी श्रीकांत जाधव के नशा मुक्ति हरियाणा कार्यक्रम में सहयोग करने का वचन दिया। सरपंच दलजीत सिंह विर्क ने बताया कि समाज में ज्यादातर अपराधों को नशे की वजह से अंजाम दिया जा रहा है। जब लोगों की नसों में खून की जगह नशा दौड़ता है तो परिवार और समाज पतन की तरफ  चले जाते हैं। जो युवा अपनी काबिलियत और रचनात्मक कार्यों की बदौलत समाज को ऊंचाईयों पर ले जा सकते थे, वही युवा नशे की वजह से समाज पर बोझ बन कर उसे खोखला और कमजोर बना देते हैं। इस मौके पर अध्यक्ष मलूक सिंह, गुरुमंगत सिंह, कुलवंत सिंह, गोविंद सिंह, गुरजंट सिंह, कुलवंत सिंह, लक्खा सिंह, गुरमीत सिंह, पंच भजन लाल, जगतार सिंह, जरनैल सिंह, सतवीर सिंह, गुरु सेवक सिंह, अरविंद सिंह, गुरदयाल सिंह, बलविंदर सिंह, हरजीत सिंह, जसविंदर सिंह, सतनाम सिंह, गुरबख्श सिंह, दया सिंह, गुरदेव सिंह, हरप्रीत सिंह, दिलबाग सिंह, गोपाल लोग उपस्थित रहे।