32वें याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप
 

अंधेरी जिंदगियों को मिल रही रोशनी, पहले दिन 50 मरीजों के हुए ऑपरेशन
 
 

सिरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा 32वें याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप अंधेरी जिंदगियों में रोशनी भर रहा है। कैंप के दूसरे दिन बुधवार को शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ऑपरेशन थियेटर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका गर्ग और डॉ. गीतिका ने 50 चयनित नेत्र रोगियों के ऑपरेशन किए गए और ये सिलसिला निरंतर जारी है। कैंप में जांच के दूसरे दिन तक 3438 मरीजों की आंखों की जांच हो चुकी है। जिनमें 1542 पुरुष व 1896 महिला शामिल है। इनमें से 114 को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया है। जिनमें 7 काला मोतिया व 107 सफेद मोतिया के ऑपरेशन होंगे। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा यूरिन, ब्लड शुगर, हृदय सहित आवश्यक जांच के बाद मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया जा रहा है। कैंप में मरीजों को चश्में और दवाइयां भी नि:शुल्क दी जा रही हैं।


              कैंप में मरीजों की पर्चियां व जांच शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा सिरसा में की जा रही है। जिसमें महिला व पुरुष मरीजों के लिए अलग-अलग केबिन की व्यवस्था की गई हैं। कैंप में मरीजों की जांच देश के विभिन्न
मेडिकल कॉलेजों से पहुंचे प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जा रही है। चार दिवसीय शिविर का लाभ उठाने के लिए हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित देश के अनेक राज्यों से मरीज पहुंच रहे  हैं और यह कार्य 15 दिसंबर तक जारी रहेगा।


- इसलिए लगाया जाता है शिविर
गौरतलब है कि पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज 13 दिसंबर 1991 को चोला बदलकर अनामी जा समाए। उनकी पावन स्मृति में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा द्वारा वर्ष 1992 में याद-ए-मुर्शिद फ्री आई चेकअप कैंप का आगाज किया था। अब तक 31 कैंप आयोजित हो चुके हैं। जिनमें 29 हजार के करीब लोगों को ऑपरेशन के द्वारा नई रोशनी दी जा चुकी है। इसके अलावा लाखों लोग फ्री में जांच करवा कैंप का लाभ उठा चुके है।


- बेहतरीन प्रबंध
32वें याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप में उपचार करवाने पहुँचे मरीजों और उनके साथ आए तिमारदारों को भी डेरा सच्चा सौदा की ओर से लंगर-भोजन और विश्राम सहित सभी प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। इस सेवा कार्य में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सैकड़ों सेवादार-बहन भाई पूरी तन्मयता और लग्न से जुटे हुए हैं।


- सेवा में दिन-रात जुटे सेवादार और पैरा मेडिकल स्टाफ
32वें याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप में ऑपरेशन के लिए जिन मरीजों का चयन हो रहा है उन्हें शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित ऑपरेशन थियेटर व मेडिकल वार्ड तक ले जाने के लिए भी डेरा सच्चा सौदा द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं। ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। मरीजों के सार-संभाल की इस सेवा में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों के साथ-साथ शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के पैरा मेडिकल स्टाफ  सदस्य भी दिन-रात अपनी बहुमूल्य सेवाएं दे रहे हैं।


- कैंप मरीजों के लिए वरदान
एसआरएस मेडिकल कॉलेज आगरा से पहली बार याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप में सेवाएं देने पहुँचे डॉ. एम.ओ. फरमान, डॉ. राहुल गुप्ता व डॉ. आकाश कुमार ने कहा कि कैंप में आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां जरूरतमंद मरीजों की मदद करके उन्हें खुशी और आत्म संतुष्टि का अहसास हो रहा है। डॉक्टर साहिबानों ने कैंप के आयोजन के लिए डेरा सच्चा सौदा की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि ये कैंप जरूरतमंद मरीजों के लिए वरदान से कम नहीं है, क्योंकि नेत्र ज्योति के बिना किसी का भी जीवन दुश्वार हो जाता है। कैंप के माध्यम से नेत्र रोगियों के जीवन में उजियारा भरा जा रहा है और उनकी दुआएं भी मिल रही हैं।


- डेरा सच्चा सौदा की शरीर दान मुहिम बेमिसाल
एसआरएस मेडिकल कॉलेज आगरा से याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप में सेवाएं दे रहे डॉ. एम.ओ. फरमान ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई जा रही अमर सेवा मुहिम की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए कहा कि ये मुहिम नए डॉक्टरों के लिए बहुत मददगार साबित हो रही है, क्योंकि किताबी ज्ञान के साथ-साथ मेडिकल पढ़ाई की प्रैक्टिकल के लिए मृत शरीर की जरूरत होती है। मृत शरीरों द्वारा डॉक्टरों को शरीर के जोड़ों, हड्डियों और नसों की सही जानकारी मिलने के साथ-साथ बीमारियों का उपचार सीखने में भी मदद मिलती है।


- कैंप में सेवाएं करके मिलती है मन को शांति
याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप में पिछले 25 सालों से सेवाएं दे रहे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पटियाला  (पंजाब) से एमडी डॉ. इकबाल सिंह ने कहा कि मुझे इस कैंप में सेवा करके बहुत खुशी और मन की शांति प्राप्त होती है। जरूरतमंद मरीजों की मदद करके उनकी दुआएं मिलती हैं। उन्होंने बताया कि कैंप में ऑपरेशन से पूर्व दमा, हार्ट, गुर्दें और डायबिटीज सहित आवश्यक सभी प्रकार इन्फेक्शन संबंधी जांच की जाती है। इसके पश्चात ही मरीज का ऑपरेशन के लिए चयन किया जा रहा है।


फोटो: शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित ऑपरेशन थियटरों में मरीजों के ऑपरेशन करते डॉक्टर व प्रतिक्षा में बैठे मरीज।