सिरसा में हुआ शह और मात का खेल, 75 प्रतिभागियों ने लिया भाग

 

लायंस क्लब सिरसा स्टार द्वारा करवाई गई ओपन चेस टूर्नामेंट में सिरसा v फतेहाबाद से आए करीब 75 से ज्यादा प्रीतिभागियो ने भाग लिया, इस टूर्नामेंट में विष्टि अतिथि के रूप में समाजसेवी गुरमेज सिंह उपस्थित रहे, वही इस मौके पर डॉक्टर सैलजा बंसल,डॉक्टर तुषार, दिव्य ज्योति, अरुण बंसल,विनोद कुमार, चिकी मेहता, जितेंद्र शर्मा, सुग्रीव कटारिया,नरेश बजाज, रजत मदान विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

रेनबो अकादमी वह टूर्नामेंट के संचालक लायन राकेश फुटेला ने आए हुए सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया,और कहा कि इस तरह के खेलो का आयोजन वे समय समय पर करवाते रहेंगे जिससे बच्चो का मानसिक विकास हो सके। 

इस मौके पर समाजसेवी गुरमेज सिंह ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि खेलो से बच्चो का शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है सभी विजेताओं को 15000 रुपए के नकद  पुरस्कार वितरित किए सभी को स्मृति चिन्ह  और मेडल देकर सम्मानित किया गया अंडर 8 में रूहान  प्रथम,जानवी  द्वितीय और विधान बजाज तृतीय रहे। 
अंडर 11 में गीतांश  प्रथम,तविश सेठी  द्वितीयऔर जीनत  तृतीय रहे।  
अंडर 16  में सौरभ वर्मा  प्रथम , भूमिका द्वितीय और अय्यान तृतीय रहे।