प्रशासन की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी, गांव गंगा में नशा तस्कर के अवैध कब्जे को हटाया

Administration continues action against drug smugglers, removes illegal possession of drug smugglers in village Ganga

 

Mhara Hariyana News:
डबवाली
प्रशासन की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को डबवाली उपमंडल के गांव गंगा में नशा तस्कर के पंचायती जमीन पर किए अवैध कब्जे को हटवाया गया।

आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते अवैध कब्जे को हटवाने के लिए प्रशासन की ओर से चुनाव आयोग से अनुमति ली गई और उसके बाद पुलिस के सहयोग से अवैध कब्जे को हटवाया गया।


खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राज सिंह डबवाली की ओर से शुक्रवार को सुबह गांव गंगा में नशा तस्कर द्वारा पंचायती जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाया गया। इस कार्रवाई के लिए नायब तहसीलदार राजेश कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त रहे।

पुलिस बल के सहयोग से शांतिपूर्वक ढंग से अवैध कब्जे हटाने की प्रक्रिया पूर्ण की गई।


खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी डबवाली राज सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से सूचना मिली थी कि गांव गंगा में निर्मल नामक व्यक्ति नशा तस्करी में संलिप्त है और उस द्वारा पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है। पुलिस सूचना के आधार पर एसडीएम शंभू राठी ने पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे की तस्दीक के लिए नायब तहसीलदार गोरीवाला राजेश कुमार, एसएचओ सदर देवीलाल व बीडीपीओ डबवाली राज सिंह की टीम का गठन किया।

तस्दीक में नशा तस्कर का पंचायती जमीन पर कब्जा अवैध पाया गया। नशा तस्कर को अवैध कब्जा हटाने बारे नोटिस भी दिया गया। अवैध कब्जा हटवाने से पूर्व प्रशासन की ओर से चुनाव आयोग से अनुमति ली गई। इसके बाद प्रशासन व पुलिस के संयुक्त सहयोग से पंचायती जमीन से नशा तस्कर के कब्जे को हटाया गया।


एसडीएम शंभू राठी ने कहा कि समाज में फैल रहा नशा हम सभी के लिए चिंता का विषय है। इस चुनौती को हमें मिलकर खत्म करना करना होगा और इसके लिए सभी को मिलकर आगे आना होगा। जिला प्रशासन द्वारा नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए गंभीरता से कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने उपमंडल वासियों से आह्वान किया कि वे नशा तस्करों के अवैध कब्जों को हटवाने में प्रशासन का सहयोग करें और क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए अपना योगदान दें।