अणुव्रत समिति ने मनाया पर्यावरण शुद्धि दिवस

Anuvrat Samiti celebrated environment purification day
 

Mhara Hariyana News:
सिरसा। तेरापंथ भवन सिरसा में अणुव्रत समिति सिरसा द्वारा गुरुवार को पर्यावरण शुद्धि दिवस मनाया गया जिसका शुभारंभ सुश्री परी नाहटा द्वारा मंगलाचरण से किया गया। तत्पश्चात अणुव्रत समिति अध्यक्ष रविंद्र गोयल एडवोकेट द्वारा पर्यावरण विषय पर अपनी कविता की प्रस्तुति दी गई।

श्रद्धानिष्ठ श्रावक हनुमानमल द्वारा भी पर्यावरण विषय पर अपना वक्तव्य रखा गया। शासनश्री साध्वी सुमन ने पर्यावरण दिवस पर बोलते हुए कहा कि भगवान महावीर महान पर्यावरणविद् थे।

उन्होंने कहा कि जैन धर्म में पर्यावरण संतुलन के जितने गहरे सूत्र हैं अन्यत्र मिलना शोध का विषय है। दुनिया के समस्त प्राणियों का जीवन हवा और पानी पर टिका हुआ है आज मनुष्य ने अपने स्वार्थ और ऐसी नीतियों से पूरी धरती का दोहन कर दिया है। उन्होंने कहा कि एक युग ऐसा आएगा कि पीने के लिए पानी का गिलास भी दुर्लभ हो जाएगा। साध्वीश्री ने कहा कि आज स्वस्थ हवा-पानी और अन्न सुलभ नहीं है सभी में मिलावट की जा रही है।

जीने के लिए शुद्ध हवा भी नहीं, प्रकृति का दोहन पानी का असंयम, खाद्य पदार्थों में मिलावट, ये सारी ज्वलंत समस्याएं हैं और इनका समाधान है 12 व्रतों का आचरण जिसमें स्वयं सहज पर्यावरण की सुरक्षा है।

इस अवसर पर साध्वी सुरेखा ने भी अपनी सामायिक विचार रखे। साथ ही एसएस जैन स्कूल के बच्चों व समाज के बच्चों द्वारा पर्यावरण विषय पर एक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान अणुव्रत समिति, तेरापंथ समाज व शहर की संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय अग्रवाल पार्क में पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर शासनसेवी पदम जैन, मक्खनलाल गोयल, महिला मंडल अध्यक्ष सुमन गुजरानी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन चंपालाल जैन द्वारा किया गया।