यू-ट्यूबर बाबी कटारिया के विरुद्ध कुर्की वारंट

देहरादून अदालत ने गुरुग्राम हरियाणा निवासी यू-ट्यूबर बाबी कटारिया के विरुद्ध पुलिस ने कुर्की वारंट जारी किया है।
 

यू-ट्यूबर बाबी कटारिया के विरुद्ध कुर्की वारंट
Mhara Hariyana News, New Delhi।  देहरादून अदालत ने गुरुग्राम हरियाणा निवासी यू-ट्यूबर बाबी कटारिया के विरुद्ध पुलिस ने कुर्की वारंट जारी किया है।

इसी 10 अगस्त को बाबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मसूरी मार्ग पर किमाड़ी क्षेत्र में ट्रैफिक रुकवाकर सड़क पर बैठकर शराब पीता दिखाई दे रहा था।

डीजीपी के आदेश पर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बाद कटारिया ने इंटरनेट मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस को धमकी भी दी थी। नोटिस देने के बाद भी वह बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचा। इस पर पुलिस ने उसकी संपत्ति कुर्क करने का वारंट लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था।

वर्णनीय है कि बाबी कटारिया बाडी बिल्डर है और वह अपनी वीडियो यू टयूब पर अपलोड करता है। उसके लाखों फैन है। बाबी कटारिया अक्सर अपनी वीडियो के कारण सुर्खियों में रहते हैं।