श्रीबालाजी समिति का भंडारा 2 अक्तूबर से, चिलकोई के लिए जत्था रवाना  

Bhandara of Shri Balaji Committee from 2nd October, the batch leaves for Chilkoi
 

Mhara Hariyana News:  
सिरसा

राज के दर्शनों के लिए सालासर धाम जाने वाले पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए श्रीबाला जी समिति फूलकां द्वारा 2 अक्तूबर से 7 वां भंडारा लगाया जा रहा है। इसके लिए समिति का जत्था शनिवार सुबह अपने साजो-सामान के साथ रवाना हुआ। इस दौरान प्रधान भजन लाल ने ध्वजा लहराकर जत्थे को रवाना किया।


समिति प्रधान प्रेम अरोड़ा ने बताया कि हर वर्ष की भांति श्रीबाला जी समिति की ओर से सालासर यात्रियों की सुविधा के लिए तारानगर-चुरू मार्ग पर चिलकोई गांव से 3 किलोमीटर पहले पूर्व निर्धारित स्थान पर भंडारा लगा जा रहा है। 2 अक्तूबर से शुरू होकर प्रभु इच्छा तक चलने वाले इस भंडारे में यात्रियों के लिए खाने-पीने, रहने इत्यादि की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी, वहीं यात्रियों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाएंगी।

समिति का 40 सदस्यीय जत्था 4 टे्रक्टर-ट्रालियों में जरूरी सामान लेकर रवाना हुआ है। इस अवसर पर हरबंस सिंह नंबरदार, अशोक कुमार फुटेला, जगदीश जांगड़ा, मक्खन लाल, जयराम नढ़ा, जोनी राम लोहिया, जोनी राम दुआ, डा. सुनील मिरोक, रामकुमार कुलडिय़ा, प्रहलाद कुलडिय़ा, पूर्व सरपंच राम प्रताप बाजिया, नंबरदार विजय सिंह, सत्यनारायण कुलडिय़ा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।