सिरसा में झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाला गिरोह पकड़ा

दो महिलाओं सहित तीन गिरफ्तार, 55 हजार रुपये बरामद 
 

Mhara Hariyana News, Sirsa। 

सिरसा में शहर थाना सिरसा पुलिस ने लड़ाई झगड़े की शिकायत देकर रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो महिलाएं शामिल है। आरोप है कि गिरोह से जुड़े सदस्यों ने सूरजभान नामक व्यक्ति को रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे रुपये मांगे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 55 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। 


थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उनके पास सूरजभान ने शिकायत दी गई थी कि महिलाओं और लड़कों द्वारा रेप की शिकायत दर्ज करवाने के नाम पर ब्लैकमेलिंग की जा रही है। उससे रुपये मांगे गए हैं। इस पर पुलिस ने टीम का गठन किया गया।

टीम ने कीर्तिनगर क्षेत्र से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें दो महिलाएं और राहुल नामक युवक है। आरोपियों से 55 हजार रुपए बरामद किए हैं। महिला ने सूरजभान से कमरा किराए पर लेने के लिए संपर्क किया था। बाद में सहमति से बात हुई थी। उसके बाद महिला ने महिला थाना में लड़ाई झगड़े की शिकायत दी। उसने सूरजभान को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तारकर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 
थाना प्रभारी ने । मकान मालिकों से भी आग्रह है कि कभी भी मकान किराए पर देने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन जरुर करवाएं।