सिरसा में जहरीले जीव के काटने से युवक की  मौत

फरवाईकलां निवासी युवक दादा के साथ खेत में गया था
 

Mhara Hariyana News, Sirsa। 

 सिरसा जिले के गांव फरवाईकलां में 19 वर्षीय एक युवक राजेश की जहरीले जीव के काटने से मौत हो गई है। युवक को बचाने की परिजनों ने काफी कोशिश की। झाड फूंक वालों के पास भी ले गए लेकिन युवक को बचा नहीं पाए।

नगारिक अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। नागरिक अस्पताल में आज युवक का पोस्टमार्टम किया गया व शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर इत्फ़ाकिया कार्रवाई की।

मृतक राजेश के चाचा राजपाल ने बताया कि मृतक गांव फरवाईकलां के सरकारी स्कूल में 12वीं की कक्षा में पढ़ता था। उसकी उम्र 19 वर्ष थी। बीते दिवस वह गांव में अपने दादा के साथ गया था। खेत में किसी जहरीले जीव ने उसे काट लिया।  

मृतक को बचाने की कोशिश की गई। परिजन पहले झाड फूंक करने वालों के पास उसे लेकर गए लेकिन बचा नहीं पाये। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुबह परिजन नागरिक अस्पताल में पहुंचे, जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर इत्फ़ाकिया कार्रवाई की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।