ऐलनाबाद की एंटी नारकोटिक्स सैल पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में हेरोइन के साथ महिलाको किया गिरफ्तार

रूपावास में ग्रामीणों ने नशेड़ी को धुना, साथी हुए फरार
 

ऐलनाबाद की एंटी नारकोटिक्स सैल पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में हेरोइन के साथ महिलाको किया गिरफ्तार
रूपावास में ग्रामीणों ने नशेड़ी को धुना, साथी हुए फरार
Mhara Hariyana News, Sirsa।  पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान  के तहत कार्यवाई करते हुऐ ऐलनाबाद की एन्टी नारकोटिक सेल पुलिस ने एक ओरत के कब्जा से 10 ग्राम चिट्टा/हीरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है।

पकड़े गए आरोपी की पहचान सोनू देवी वासी नोहर रोड वार्ड नंबर 15 ऐलनाबाद के रूप में  हुई है।

एन्टी नारकोटिक सेल ऐलनाबाद के  ASI सुखजीत के नेतृत्व में  एक  टीम जिसमे  मय मुलाजमान मय गाड़ी सरकारी के बराये  गस्त पडताल  ऐलनाबाद से किशनपुरा रोड पर  मौजूद थे जहाँ पर  एक ओरत पैदल आती हुई दिखाई दी जो पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगी जिसको काबू करके  तलाशी ली गई जिसके पास से 10  ग्राम  चिटा हीरोइन सहित काबू करके राजपत्रित अधिकारी के सामने नियमानुसार तलाशी अमल में लाई गई तो आरोपी सोनू देवी वासी नोहर रोड ऐलनाबाद वार्ड नंबर 15 से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।

जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर दिनांक 10/09/2022 धारा 21B/61/85 NDPS Act थाना शहर ऐलनाबाद दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है ।
-------------
रूपावास में ग्रामीणों ने नशेड़ी को धुना, साथी हुए फरार
चौपटा क्षेत्र के गांव रूपावास में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। ग्रामीणों को आता देखकर उसके साथी फरार हो गए। ग्रामीणों ने युवक की खूब धुनाई की और बाद में उसके कब्जे से हेरोइन भी बरामद की। ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी ने बताया कि उसके साथ जो युवक था वो भी नशा करता है और पशु चिकित्सक है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों के द्वारा नशे सहित युवक को पकड़े जाने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए।  
-------