फर्जी व्यापार के जरिए सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाने वाला फर्म

Firm defrauding the government of lakhs of rupees through fake business
 

Mhara Hariyana News: 

सिरसा

उप पुलिस अधीक्षक डबवाली कुलदीप सिंह बेनीवाल के
नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने लाखों रुपए के राजस्व की ठगी करने के
मामले मे बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फर्म संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसआईटी टीम के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार
ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र गजानंद
निवासी आर्य नगर अबोहर पंजाब के रूप में हुई है ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रवीण कुमार ने वर्ष 2010 में मंडी डबवाली की
अनाज मंडी में जगदंबे ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फर्म रजिस्ट्रेशन करवाई
थी । 

उन्होंने बताया कि आरोपी ने राजस्थान में बीड़ी सिगरेट बारे झूठे सी
फार्म व फर्जी व्यापार कागजों में दिखाया था ।

इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने
बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी प्रवीण ने किसी के साथ
कोई व्यापार नहीं किया था और न ही किसी बाहर की फर्म से बीड़ी सिगरेट
खरीदी थी ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रवीण ने वास्तव
में धरातल पर कोई काम नहीं किया था बल्कि केवल कागजों में ही काम दर्शाकर
फर्जी व जालसाजी से सरकारी राजस्व को करीब चार लाख 96 हजार चार सौ तैंतीस
रुपये का नुकसान पहुंचाया था ।

इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और
रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर ठगी व
धोखाधड़ी से प्राप्त की गई राशि बरामद की जाएगी । उन्होंने बताया कि
गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान जो भी
इस मामले में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।