अंबाला में जलेगा हरियाणा का सबसे बड़ा रावण:13 लाख में बना 125 फुट ऊंचा पुतला
 

Haryana's biggest Ravana will burn in Ambala: 125 feet high effigy made in 13 lakhs
 

Mhara Hariyana News: रावण के पुतले का वजन साढ़े 3 टन है। इसे तैयार करने में डेढ़ महीने का समय लगा। रावण दहन के वक्त रंगीन आतिशबाजी भी होगी। यह पुतला राष्ट्र जागरण मंच के विशेष सहयोग से तैयार हुआ है।


दशहरे पर पहले रावण का पुतला 220 फुट का होता था। हालांकि मैदान छोटा पड़ने की वजह से अब इसकी ऊंचाई घटाकर 125 फुट करनी पड़ी। प्रबंधकों का कहना है कि रावण दहन देखने आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया गया। वहीं रावण दहन के लिए प्रशासन ने भी PCR, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तैनात कर दी हैं।
बराड़ा में 34 वर्षों से मनाया जा रहा दशहरा पर्व

बराड़ा में दशहरा का आयोजन 34 वर्षों से किया जा रहा है। सन 1987 में तेजिंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में श्री रामलीला क्लब की स्थापना की गई और पहली बार 20 फुट के रावण के पुतले का दहन करने से दशहरा महोत्सव की शुरुआत हुई, जोकि 2019 में पंचकूला में विश्व में सबसे ऊंचे 220 फुट के रावण के पुतले का निर्माण कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। इस दौरान 5 बार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया। मंच के पदाधिकारियों ने सरकार से बराड़ा में दशहरा मैदान के लिए जगह देने की मांग उठाई है।

मानक अली के नाम रही शाम
विजयदशमी की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। एक शाम मान अली के नाम कार्यक्रम में गायक ने समा बांध दिया। देर शाम तक चले कार्यक्रम में गायक मानक अली ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पहुंचे दर्शन थिरकने को मजबूर हो गए।