सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: एचजीपीसी करेगी प्रदेश के गुरुद्वारों का प्रबंधन, लड्डू बांटकर जताई खुशी

एचजीपीसी करेगी प्रदेश के गुरुद्वारों का प्रबंधन, लड्डू बांटकर जताई खुशी
 

Mhara Hariyana News
सिरसा।

सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा में स्थित गुरुद्वारों के प्रबंधन संबंधी लगाई गई याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए प्रदेश भर के गुरुद्वारों का प्रबंधन हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंपने का फैसला सुनाया है, जिससे सिख संगत में खुशी की लहर है।

गुरुद्वारा दसवीं पातशाही सिरसा में प्रकाश साहुवाला और लखविंदर सिंह औलख ने लड्डू बांटकर खुशी का इजहार करते हुए हरियाणा की सिख संगत को बधाई दी।

जानकारी देते हुए प्रकाश साहुवाला व लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि वर्ष 2014 में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने हरियाणा के गुरुद्वारों के प्रबंधन को लेकर याचिका लगाई थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने 2014 के कानून को असंवैधानिक करार दिया था।

हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की याचिका खारिज करते हुए फैसला हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पक्ष में दिया। इस मौके पर अंग्रेज सिंह कोटली, इकबाल सिंह साहुवाला, गुरविंद