महापरोपकार दिवस का पावन भंडारा कल, तैयारियां पूरी

142 मानवता भलाई कार्यो को दी जाएगी गति
 

Mhara Hariyana News
सिरसा।

 पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का 32वां पावन गुरुगद्दी नशीनी दिवस 23 सितंबर शुक्रवार को शाह सतनाम जी धाम, सिरसा में महापरोपकार दिवस के रूप में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। पावन भंडारे की नामचर्चा को लेकर प्रबंधन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

विभिन्न समितियों के सेवादारों ने पावन भंडारे को लेकर अपनी-अपनी ड्यूटियां संभाल ली हैं। पावन भंडारे पर आयोजित होने वाली नामचर्चा का समय सुबह 11 से दोपहर 1 बजे का रहेगा। पावन दिवस को लेकर डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस पावन दिवस पर 142 मानवता भलाई कार्यो को गति दी जाएगी। 


         पवित्र महापरोपकार दिवस को लेकर शाह सतनाम जी धाम व शाह मस्ताना जी धाम को भव्य तरीके से सजाया गया है। वहीं आश्रम की ओर आने वाले मुख्य मार्गों पर पावन महापरोपकार दिवस की बधाई के होर्डिंग्स व स्वागती तोरणद्वार भी अद्भुत नजारा पेश कर रहे हैं। साध-संगत की सुविधा के मद्देनजर विभिन्न व्यवस्थाएं बनाई गई है।


             जिक्रयोग है कि 23 सितंबर 1990 को डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को पावन गुरुगद्दी की बख्शिश करके अपना रूप बनाया था। इस पूरे पावन महीने को डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों साध-संगत पर्व की भांति हर्षोल्लास से मानवता भलाई के 142 कार्य करके मनाती है।