वैचारिक व सामाजिक एकता से ही मिलेगी सत्ता में हिस्सेदारी: कुलरिया
 

हर वर्ग और समाज की सत्ता में समान रूप से हिस्सेदारी जरूरी है
 

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा। वैचारिक व सामाजिक एकता के बिना किसी भी वर्ग या जाति का उत्थान नहीं हो सकता। क्योंकि जब तक कोई भी जाति सामाजिक रूप से एक नहीं होगी, तब तक उसेराजनीति में सफलता नहीं मिलेगी। उक्त बातें पंजाब के पूर्व कृषि मंत्री स्व. राधा कृष्ण कुलरिया के पौत्र सन्नी कुलरिया ने गांव छतरियांवाली में विश्वकर्मा धर्मशाला मंदिर ट्रस्ट के प्रधान दाऊद सुथार के निवास पर समाज के लोगों के साथ विचार-विमर्श करते हुए कही। समाज के लोगों ने उनका यहां पहुंचने पर स्वागत किया। सन्नी कुलरिया ने कहा कि भारत में प्रजातांत्रिक प्रणाली है और उसमें भी अनेक वर्ग और जातियां है। इसलिए हर वर्ग और समाज की सत्ता में समान रूप से हिस्सेदारी जरूरी है। क्योंकि सत्ता में समान हिस्सेदारी सामाजिक न्याय की पहली शर्त होती है। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे एकता बनाकर रखें और अपने हकों की आवाज को बुलंद करते रहें। इस मौकेपर रामप्रताप नागल, मनीराम नागल, महावीर कुलरिया, संपत धामू, आसाराम धामू, सतपाल जालवाल, कृष्ण नंबरदार, कुलवंत सिंह जालवाल, रिसाल कुलरिया, हंसराल नागल सहित अन्य उपस्थित थे।