अब 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड: सविता अरोड़ा
 

पहले आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के ही आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे थे।
 

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा।

हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश के ऐसे जरूरतमंद परिवारों को भी लाभ देने की शुरुआत की हैए जिनका नाम वर्ष 2011 के सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना (एसईसीसी) डाटा में दर्ज नहीं था। ऐसे सभी व्यक्तियों के आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। अब 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार भी आयुष्मान भारत योजना में शामिल होंगे।

पहले आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के ही आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे थे। सीएससी की डिस्ट्रिक मैनेजर सविता अरोड़ा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने एसईसीसी सूची में शामिल परिवारों के अलावा ऐसे सभी परिवारोंए जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है, उन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। एसईसीसी डाटा के अलावा इस योजना में शामिल किए जाने वाले अन्य परिवारों का पांच लाख रुपये तक का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सीएससी सेंटरों पर नि:शुल्क केवाईसी की जा रही है।

जबकि सरकार की ओर से एक महीने बाद आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनकर सीएससी से ही मिलेंगे। उन्होंने बताया कि अगर कोई भी सीएससी सेंटर केवाईसी करवाने के रुपये लेता है तो उसकी शिकायत ई दिशा केंद्र के फस्र्ट फ्लोर पर बने सीएससी के मुख्यालय में दर्ज करवा सकते हैं। वहीं सीएससी की आईडी कैंसिल करके उनके खिलाफ  कानूनी कार्रवाई की जाएगी।