पुलिस कर्मियों को बेहतर आधारभूत सुविधा उपलब्ध करवाना पहली प्राथमिकता :- पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन

पुलिस जवानों को चुस्त-दुरुस्त व तनाव मुक्त रखने के लिए जिम व अन्य खेल सुविधाएं होगी उपलब्ध
 

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा

पुलिसकर्मियों को बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना पहली प्राथमिकता है  ताकि उन्हें ड्यूटी के दौरान तथा ड्यूटी के बाद भी किसी तरह की असुविधा न हो। उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लाइन प्रबंधक तथा पुलिस लाइन के विभिन्न स्टोर इंचार्जों की बैठक के दौरान दिए ।

पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस जवानों को पूरी तरह चुस्त दुरुस्त तथा तनाव मुक्त रखने के लिए जिम व अन्य खेलों की उच्च कोटि की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी । उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में स्थापित जिम व्यवस्था को और अत्याधुनिक बनाया जाएगा । इसके अलावा पुलिस लाइन में वालीबॉल ,कबड्डी तथा फुटबॉल जैसे खेलों की भी व्यवस्था की जाएगी ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिम व खेल की सुविधाएं उपलब्ध होने से पुलिस कर्मी पूरी तरह फिट होंगे और बगैर किसी तनाव के बेहतर ढंग से अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर सकेंगे । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने लाइन प्रबंधक को निर्देश दिए की पुलिस लाइन में स्थित भोजनालय में पुलिस जवानों के लिए उच्च क्वालिटी  का  खाना तैयार कर स्तर को बढ़ाया जाए । पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर निर्देश दिए की पुलिस लाइन तथा पुलिस लाइन में स्थित क्वार्टरों में पेय जल व सफाई व्यवस्थापूरी तरह दुरुस्त होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में स्थित विभिन्न स्टोरो तथा बैरकों तथा उनके आस-पास के  परिसर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से नजर आनी चाहिए ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने कहा कि समय-समय पर वे स्वयं पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण कर सभी सुविधाओंकी समीक्षा करेंगे  वहीं  लाइन का रिकार्ड व सफाई व्यवस्था को भी चेक करेंगे । उन्होने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा परंतु काम में लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।