स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में फिर पिछ़डा सिरसा, इस बार देश में 254वां स्थान, प्रदेश में 18वें नंबर पर

डबवाली, रानियां, ऐलनाबाद, कालांवाली की रैंकिंग में हुआ सुधार
 
Mhara Hariyana News: सिरसा 
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 रैंकिंग में सिरसा जिले की रैंकिंग देशभर में 254वीं आई है। हालांकि हरियाणा में इसकी रैंकिंग नीचे से दूसरे नंबर पर रही है यानि 18वें स्थान पर रही है। वर्ष2021 में सिरसा की रैंकिंग 238वींआई थी। यानि सिरसा नगर परिषद की स्वच्छता रैंकिंग 16 पायदान नीचे आई है। एक लाख से 10 लाख आबादी वाले शहरों में सिरसा का देशभर में 254वां स्थान आया है। प्रदेश के टाप टेन तो क्या टाप टवेंटी में भी सिरसा सबसे नीचले पायदान पर है।
--------
जिले में डबवाली नगर परिषद की रैंकिंग में सुधार हुआ है। 50 हजार से एक लाख आबादी वाले शहरों में डबवाली जोनल में 27वें स्थान पर जबकि राज्य में चौथे स्थान पर रहा है। जबकि इससे पहले वर्ष 2021 में मंडी डबवाली को जोनल रैंकिंग में 51वां स्थान मिला है। डबवाली को 2273.43 अंक मिले है। वर्ष 2020 में डबवाली की 65वीं रैंकिंग थी। 2019 में मंडी डबवाली का रैंक 737 था।
---------
25 से 50 हजार आबादी वाले शहरों में सिरसा जिले में रानियां नगर पालिका की रैंकिंग अच्छी रही है। इस केटिगिरी में रानियां की जोनल स्तर पर 42 वीं रैंकिंग हैं। जबकि प्रदेश स्तर पर आठवीं हैं। इससे पहले वर्ष 2021 में रानियां जोनल लेवल पर 74वें स्थान पर था।  वर्ष 2020 में रानियां की रैंकिंग 120वीं थी जबकि 2019 में 403 रैंक था।
----
कालांवाली नगर पालिका की जोनल स्तर पर 56वीं जबकि प्रदेश स्तर पर 14वीं रेंकिंग है। जबकि बीते वर्ष यह 547वें रैंक पर आया है
ऐलनाबाद की जोनल स्तर पर 69वीं रेंकिंग है जबकि राज्य स्तर पर यह 15वें स्थान पर है। इससे पहले वर्ष2021 में ऐलनाबाद की रैंकिंग 146वीं थी। वर्ष 2022 में ऐलनाबाद की रैंकिंग 71वीं थी। 2019 में इसका स्थान 260वां था।

-----------
रैंकिंग में सिरसा के पिछड़ने के कारण
- सर्वेक्षण के अनुसार डोर टू डोर कचरा उठाने में 75 से90 प्रतिशत अंक मिले हैं। सड़कों की सफाई के लिए 50 से 75 , खुले में कूड़ा मिलने के 75 से 90 अंक, स्वच्छता से जुड़ी शहरवासियों की समस्याओं के लिए 50 से 75 प्रतिशत अंक मिले हैं। हालांकि सार्वजनिक शौचालयों, शहर के सुदंरीकरण, मार्केट का साफ सुथरा, कालोनियों की सफाई, ड्रेन्स की सफाई, आबादी वाले क्षेत्र में नियमित सफाई के 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं।