टीम बीकेई ने कालांवाली हलके में किया प्रदर्शन को लेकर जनसंपर्क

लखविंद्र सिंह औलख के मुताबिक किसानों ने भी 7 सितम्बर को बढ़चढ़कर नेहरू पार्क में पहुंचने का आश्वासन दिया।
 

Mhara Hariyana News: टीम बीकेई ने कालांवाली हलके में किया प्रदर्शन को लेकर जनसंपर्क
सिरसा। किसानों के बीमा क्लेम, मुआवजा-2020-21 के भुगतान, नरमा-कपास की स्पैशल गिरदावरी, सिंचाई के लिए बिजली-पानी, नए ट्यूबवेल कनेक्शन की समस्यायों के समाधान के लिए भारतीय किसान एकता बीकेई ने अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख की अगुवाई में जत्थेबंदी के 7 सितंबर के प्रोग्राम का निमंत्रण देने के लिए कालंवाली क्षेत्र के कई गांवों रोहिड़ांवाली, आनंदगढ़, ख्योंवाली, चकेरिया, जलालआना का दौरा किया।

लखविंद्र सिंह औलख के मुताबिक किसानों ने भी 7 सितम्बर को बढ़चढ़कर नेहरू पार्क में पहुंचने का आश्वासन दिया।

जानकारी देते हुए बीकेई मीडिया प्रभारी भारतीय भंगू ने बताया कि नेहरू पार्क में इकट्ठे होने के बाद किसानों का काफिला बाजारों से होते हुए डीसी कार्यालय परिसर में पहुंचेगा और जहां पर नवनियुक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता को किसानों की समस्याओं और मांगों से अवगत करवाया जायेगा। यदि किसानों की समस्याओं का उचित समाधान होता है तो ठीक, अन्यथा किसानों द्वारा लघु सचिवालय में ही पक्का मोर्चा लगाया जाएगा।