ज़िला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल, सिरसा टीम की नशा तस्करों पर कार्रवाई ।
करीब पांच लाख रुपए की 50 ग्राम हेरोइनबरामद,मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र तथा पति- पत्नि सहित चार गिरफ्तार ।
Mhara Hariyana News, New Dlehi:
सिरसा: पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के दिशा- निर्देशानुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल, सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रानियां क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र तथा पति- पत्नि सहित चार लोगों को करीब पांच लाख रुपए की 50 ग्राम हेरोइन सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर दाता राम ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान प्रीतपाल उर्फ राजू पुत्र कुलवंत सिंह, दीपक पुत्र प्रीतपाल सिंह निवासियान सुल्तानपुरिया रोड़ वार्ड नंबर 8 रानियां, अनिल कुमार पुत्र श्री धमाली राम व पूजा रानी पत्नी अनिल कुमार उर्फ बिट्टू निवासियान गली वार्ड नंबर 6 रानियां के रूप में हुई हैं ।
उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल, सिरसा की एक टीम, गश्त के दौरान बस अड्डा रानियां थाना रोड़ होते हुए बालासर रोड़ रानियां की तरफ जा रहे थी । इसी दौरान पुलिस पार्टी जब गवर्नमेंट मॉडल संस्कृत सीनियर सैकंडरी स्कूल रानियां के मेन गेट के नजदीक पहुंची तो सामने से एक मोटरसाइकिल पर एक महिला तथा तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए ।
सेल प्रभारी ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर मोटरसाइकिल को अचानक वापस मोड़कर भागने की कोशिश की तो हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल नीचे गिर गया । नारकोटिक्स सेल प्रभारी दाता राम ने बताया कि पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त मोटरसाइकिल सवार लोगों को काबू कर राजपत्रित अधिकारी व महिला सिपाही की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी लेने पर उनके कब्जा से प्लास्टिक के लिफाफे में लिपटी 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ रानियां थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई । उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त हेरोइन पंजाब के फाजिल्का क्षेत्र से लाई गई थी और उसे रानियां क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था। नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी दाता ने बताया कि पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।