सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने दिया नशा मुक्ति का संदेश

 

Mhara Hariyana News, Sirsa
डबवाली।
डबवाली की अनाजमंडी में नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देने के लिए शुक्रवार को देर सायं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 'एक साइकिल यात्रा, नशा मुक्ति के नामÓ थीम के साथ चल रही साइक्लोथॉन के डबवाली आगमन पर आयोजित करवाया गया था। कार्यक्रम में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के भजन पार्टी कलाकारों ने भी नशा मुक्ति पर आधारित हरियाणवी गीतों के माध्यम से जागरूक किया। कार्यक्रम में एसडीएम अभय सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।


एसडीएम अभय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने नशा के खिलाफ  एक जंग की शुरुआत की है। हम सब एकजुट होकर इस बुराई को जड़ मूल से मिटाएंगे तथा इस पर जीत हासिल करेंगे। साइक्लोथॉन के माध्यम से शुरू किया गया यह जागरूकता अभियान युवाओं को जागृत करने में कारगर साबित होगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करें। इसके अलावा अगर हमारे आसपास कोई नागरिक नशे का आदी हो चुका है तो उसे भी जागरूक करें।