जनसंवाद कार्यक्रम से पूर्व ही आप कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर अशोक तंवर नाराज
 

पूछा कि सीएम जनसंवाद के लिए आते हैं या आप कार्यकर्ताओं को उठवाने
 
 

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। आम आदमी पार्टी चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल की हताशा बता रही है कि अब प्रदेश से गठबंधन सरकार की विदाई तय है और वे हर जिले में जनसंवाद कार्यक्रमों के जरिए अपनी विदाई पार्टी ही ले रहे हैं। डॉ. अशोक तंवर शनिवार को सिरसा में मुख्यमंत्री के दौरे से पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सिरसा जिले में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित योजनाएं आज भी 90 फीसदी अधूरी हैं और उन्हें पूरी करने के सिलसिले में न शासन न ही प्रशासन सक्रिय है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि वर्तमान सीएम के दौरे को औचित्य कितना तर्कशुदा है? उन्होंने प्रदेश सरकार के मुखिया पर तंज कसते हुए कहा कि अब जब गठबंधन सरकार की विदाई तय है, सीएम को साढ़े नौ सालों में हरियाणा में जनसंवाद की याद आई है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के लोगों की नजरों से बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पूरी तरह से उतर चुकी है। आज लोग हरियाणा में विधानसभा चुनावों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि प्रदेशवासियों का खून चूसने वाली नकारा सरकार को चलता किया जा सके।

सभी जिलों में घूम-घूमकर सीएम ले रहे हैं विदाई पार्टी: अशोक तंवर
पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रमों पर चुटकी लेते हुए कहा कि
मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रमों के नाम पर विदाई पार्टी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों से विदाई पार्टी ले चुके हैं, अब केवल सिरसा विस क्षेत्र ही बचा है और वे आज यहां अपनी विदाई पार्टी लेने आ रहे हैं। डॉ. तंवर ने कहा कि प्रदेश में गठबंधन सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है।

 

सुबह बनते हैं और दोपहर होते होते कट जाते हैं बीपीएल राशन कार्ड: अशोक तंवर
अशोक तंवर प्रदेश की गठबंधन सरकार को पोर्टल की सरकार बताते हुए कहा कि इस सरकार में सुबह गरीबों के बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाते हैं और दोपहर होते-होते वह कार्ड पोर्टल से
उड़ जाते हैं। बीपीएल राशन कार्ड बनने के बाद जब आवेदक राशन डिपो पर राशन लेने जाता है तो वहां पता चलता है कि उसका राशन कार्ड तो कट चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों को पोर्टल पर पूरी तरह से उलझाकर रखा हुआ है और गरीब लोगों के साथ भद्दा मजाक कर रही है।

 

पोर्टल से परिवार पहचान पत्र की हजारों आईडी गायब: अशोक तंवर
पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि बीपीएल राशन कार्ड की तरह ही प्रदेश के अधिकांश परिवारों की परिवार पहचान पत्र की आईडी पोर्टल से गायब हो गई है। पोर्टल से आइडिया गायब लोगों में अफरातफरी मची हुई है। अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार एक तरफ तो पीपीपी के माध्यम से लोगों को सुविधाएं देने की बात करती है दूसरी तरफ उनके राशन कार्ड,
फैमिली कार्ड और पेंशन काटकर उनके साथ अन्याय कर रही है।