यूथ डे के उपलक्ष्य में की बाबा बंदा सिंह बहादुर चौक की सफाई
 

 
सिरसा। यूथ डे के उपलक्ष्य में केमसोल एडवरटाइजर टीम ने शुक्रवार को बाबा बंदा सिंह बहादुर चौक की साफ-सफाई की। टीम सदस्य सुबह-सवेरे चौक पर पहुंचे और पूरे चौक की सफाई कर उसे पूरी तरह साफ कर चमका दिया। इस मौके पर अविनाश फुटेला ने बताया युवा पीढ़ी अपने पूर्वजों को भूलती जा रही है। आधुनिकता की दौड़ में अभिभावक भी इतने व्यस्त हो गए हंै, उन्हें अपने बच्चों को संस्कार देने के लिए समय नहीं है। फुटेला ने कहा कि युवा पीढ़ी संस्कारों के अभाव में अपने लक्ष्य से भटककर नशे की गर्त में जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम द्वारा समय-समय पर सामाजिक हित से जुड़े कार्य कर युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें और पूर्वजों के बारे में जानकारी दें, ताकि वे हमारे इतिहास व परंपराओं को कभी न भूलें। इस मौके पर सिरसा की गीता, रीया, मुस्कान सोनी, मोनिका भाटिया, लवली सोनी, सुरेंद्र बब्बर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।