श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे बाबा ब्रह्मदास महाराज
 

 
सिरसा। मुख्य धाम बाबा भूमणशाह ग्राम बाबा भूमणशाह (संघर सरिस्ता) जिला सिरसा के पीठाधीश्वर बाबा ब्रह्मदास महाराज को श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में 22 जनवरी 2024 को हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण पत्र श्री राम जन्मभूमि तीर्थ न्याय अयोध्या की तरफ से मिला है। बाबा ब्रह्मदास महाराज मुख्य संतों के साथ प्राण प्रतिष्ठा पूजा के सभी कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे। यह जानकारी देते हुए डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि बाबा ब्रह्मदास महाराज 20 जनवरी को ही अयोध्या के लिए रवाना होंगे। बाबा ब्रह्मदास महाराज ने समस्त संगत को इस समारोह को बड़ी श्रद्धा व उल्लास से मनाने व 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीए जलाने व खुशियां बनाने का आह्वान किया।