जल जीवन मिशन के तहत क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
 

Capacity building training program organized under Jal Jeevan Mission
 

सिरसा।जल जीवन मिशन के तहत वीरवार को स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय के पास मीडिया सैंटर प्रांगण में तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन जल स्वच्छता सहायक संगठन एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट एनजीओ के सहयोग से किया गया। दूसरे दिन के प्रशिक्षण के दौरान 19 गांव के जल सिवरेज समिति सदस्यों ने भाग लिया जिसमें सरपंच, पच, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, पंप ऑपरेटर व अन्य समिति सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।


खंड संसाधन संयोजक राजेश द्विवेदी ने बताया कि आम जनता तक पानी सुचारू रूप से पहुंचे इसके लिए ग्रामीण पानी समिति की कार्य प्रणाली को सुधारने के लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि आम ग्रामीणों को जल के महत्व बारे बताया जा सके। साथ ही वे स्वयं को इस पानी का मालिक समझे और पानी की आपूर्ति को घरों में सुचारु किया जा सके। आज के दिन पृथ्वी पर दिनों दिन पीने के पानी की भारी मात्रा में कमी होती जा रही है अगर हम अभी से सचेत नहीं हुए तो आने वाले समय में पीने वाले पानी का गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा। इसलिए हमें आज से ही जल बचाने के प्रयास करने होंगे और पानी के जो स्रोत हैं उनका संरक्षण करना होगा।


इस अवसर पर  जिला परियोजना समन्वयक रचना रानी ने पानी समिति  के सदस्यों की कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए जिम्मेदारियो व कर्तव्यो बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा जल सिवरेज समिति के पूरे ढांचे बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस समिति में सरपंच, पच ,आंगनवाड़ी, आशा वर्कर, पंप ऑपरेटर, चौकीदार, पंचायत सचिव, जन स्वास्थ्य विभाग व पंचायती राज विभाग का कनिष्ठ अभियंता सहित कुल 16 सदस्य होते हैं । जो गांव स्तर पर जल आपूर्ति संबंधी समस्याओं की निगरानी व समस्याओं के निदान में विभाग का सहयोग करेंगे ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की सुविधा प्रदान की जा सके ।


खंड संसाधन संयोजक डॉक्टर बलदेव राज व हरि सिंह ने जल संरक्षण विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन 55 लीटर पानी देना सुनिश्चित किया गया है और हर घर में नल से जल की व्यवस्था करवाई गई है। अब जरूरत इस बात की है कि ग्रामीण खुद इस पानी की व्यवस्था की ओर ध्यान दें और पानी दूषित होने से बचाने के लिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें। प्रशिक्षण दौरान जल जीवन मिशन के कार्यक्रम व उद्देश्य के बारे में खंड संसाधन संयोजक प्रेम सहारान व सीताराम ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि भविष्य में बहुत ही जल्द ग्रामीण स्तर पर विभाग द्वारा सेल्फ हेल्प ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से पानी का कनेक्शन स्वीकृत करने, कनेक्शन कट करने व बिल एकत्रित करने की सुविधा गांव स्तर पर ही प्रदान करने की योजना है। इसके अतिरिक्त खंड संसाधन संयोजक प्रदीप बेनीवाल द्वारा भी अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण के दौरान जानकारी प्रदान की गई।