मुख्यमंत्री मनोहर  लाल ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से ली अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के उपायुक्तों की बैठक ली और विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने वीसी में जनसंवाद कार्यक्रम में आई शिकायतों के संबंध में कार्रवाई, सड़कों के पुनर्निर्माण व मरम्मत, एचएसएएमबी द्वारा सड़कों के निर्माण व मैपिंग, मेरी फसल मेरा ब्यौरा डाटा मिसमैच, फसल खरीद, रबी सीजन में फसलों के लिए उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण सुनिश्चित करना, प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण, टाइटल डीड का रजिस्ट्रेशन व स्वामित्व योजना के तहत शिकायत निवारण, तहसील कार्यों, मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति, मेरी मोटी मेरा देश व लिंगानुपात की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


    वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरांत उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक ली। उपायुक्त ने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में किसानों को अधिक से अधिक जागरुक करें। जिला में 65 रैड व येलो गांव चिन्हित किए गए हैं। इन गांवों में जागरूकता गतिविधियों को अधिक से अधिक आयोजन किया जाए ताकि किसान फसल अवशेषों को आग न लगाएं। उन्होंने कहा कि जिला की सभी गौशालाओं से भी टाइअप किया जाए ताकि गौशालाओं में चारे की कमी न हो। इसके अलावा सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन पर अनुदान भी दिया जाता है। इसके अलावा पराली प्रबंधन के लिए जिला में सीएचसी से संपर्क करें ताकि मशीनों की उपलब्धता हो सके। 


    उन्होंने मार्केट कमेटी सचिवों को निर्देश दिए कि जिला में फसल खरीद प्रक्रिया शुरु होने जा रही है। इसलिए वे मंडियों में शौचालयों, पानी, बिजली, शैड, तिरपाल, साफ सफाई, कम्प्यूटर व इंटरनेट आदि सभी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने जमाबंदी व गिरदावरी की भी विस्तार से समीक्षा की। 


    बैठक में एसीयूटी शाश्वत सांगवान, एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम कालांवाली सुरेश रावेश, एसडीएम डबवाली अभय सिंह, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनिवाल, नगराधीश अजय सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।