मुख्यमंत्री विद्यालय सौंदर्यकरण प्रतियोगिता: वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की श्रेणी में मैहना खेड़ा स्कूल ने मारी बाजी
 

 
सिरसा। मुख्यमंत्री विद्यालय सौंदर्यकरण प्रतियोगिता में खंड ऐलनाबाद के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेहनाखेड़ा ने प्रथम स्थान हासिल किया है। खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष फुटेला ने बताया कि सौंदर्यकरण प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले विद्यालयों को 50 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। इस सत्र में प्रथम आने वाले विद्यालय 3 वर्षों तक मुख्यमंत्री विद्यालय सौंदर्यकरण प्रतियोगिता में खंड स्तर पर भाग नहीं ले पाएंगे। 3 वर्षों के भीतर यह विद्यालय जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र होंगे। खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्त विजेता विद्यालयों के मुखियाओं, एसएमसी सदस्यों व पंचायत को प्रथम आने पर शुभकामनाएं दी। बीईओ ने बताया कि खंड ऐलनाबाद के समस्त राजकीय विद्यालयों में लगभग 20 विद्यालयों ने मुख्यमंत्री सौंदर्य करण प्रतियोगिता हेतु आवेदन दिया था, जिसमें समस्त विद्यालयों के द्वारा स्वयं को विभिन्न आयामों पर अंक प्रदान किए गए थे। विद्यालय मुखिया द्वारा स्वयं को दिए गए अंकों के सत्यापन हेतु उप मंडल अधिकारी नागरिक ऐलनाबाद की अध्यक्षता में उनके द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में वे स्वयं, प्राचार्य कृष्ण लाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मल्लेकां व जगसीर सिंह प्राचार्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मि_ी सुरेरां रहे। एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी के द्वारा विगत 14 दिसंबर व 15 दिसंबर 2023 को सभी विद्यालयों का भ्रमण किया गया, जिसमें सभी विद्यालयों के द्वारा दिए गए स्वयं के अंकों की जांच व मूलभूत सुविधाओं का परीक्षण किया गया।
ये रहा खंड के समस्त विद्यालयों का सौंदर्यकरण प्रतियोगिता का परिणाम:
बीईओ सुभाष फुटेला ने बताया कि सीनियर सैकेंडरी श्रेणी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मैहनाखेड़ा प्रथम रहा। इसी प्रकार उच्च विद्यालय की श्रेणी में राजकीय उच्च विद्यालय कर्मशाना प्रथम, माध्यमिक विद्यालय की श्रेणी में राजकीय माध्यमिक विद्यालय उमेदपुरा प्रथम, प्राथमिक विद्यालय श्रेणी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला दमदमा प्रथम रहा।